Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTrain Services Resume on Kiul-Gaya Route After Mega Block

किऊल-गया रेलखंड पर आज से सुचारू होगा ट्रेनों का परिचालन

किऊल-गया रेलखंड पर बुधवार से ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होगा। 45 दिनों के मेगा ब्लॉक के कारण 8 ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। यात्रियों को राहत मिलेगी, लेकिन कोहरे के कारण कामाख्या साप्ताहिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 8 Jan 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड पर बुधवार से ट्रेनों का परिचालन सुचारू हो जाएगा। मंगलवार तक रद्द चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से फजीहत झेल रहे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। गया जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात का पुनर्विकास किया जा रहा था। इस विस्तारीकरण के लिए 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया था। 24 नवम्बर से जारी मेगा ब्लॉक 07 जनवरी तक रहा। इस कारण इस रेलखंड की आठ ट्रेनों का परिचालन बाधित था। इतने लम्बे समय तक रेल परिचालन बाधित रहने तथा रेल यात्रियों के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने से केजी रेलखंड के लिए बेहद कष्टकारी रहे। इन ट्रेनों का परिचालन बेहद अदूरदर्शी तरीके से रद्द किए जाने का भी खामियाजा यात्रियों को झेलनी पड़ी। बहरहाल, अब एक बार फिर से ट्रेनों का परिचालन सुचारू हो जाने से राहत होगी। दो फास्ट पैसेंजर व छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया गया था रद्द दो फास्ट और छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था। 03615-03616 अप-डाउन जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर के अलावा 03385-03386 अप-डाउन झाझा-गया पैसेंजर के साथ ही 03390 गया-किऊल पैसेंजर, 03393-03394 अप-डाउन किऊल-गया पैसेंजर तथा 03627 किऊल-गया पैसेंजर का परिचालन 45 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया था। सरकारी सेवारत ज्यादातर दैनिक यात्रियों के सामने टाइमिंग की काफी खींचतान रही जबकि आम यात्रियों को भी भारी कष्ट उठाना पड़ा। ---------------- कोहरे के कारण कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन अभी रहेगा बंद नवादा। किऊल-गया रेलखंड पर एक साथ रद्द की गई कुल आठ ट्रेनों का परिचालन बुधवार से जारी जरूर हो रहा है लेकिन कोहरे के कारण मंगलवार को परिचालित होने वाली कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस का स्थगन अभी जारी रहेगा। इसे आगामी 25 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है जबकि फेरी के हिसाब से अब यह 04 मार्च से ही सुचारू हो सकेगी। अधिक कुहासा के कारण ट्रेन संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 03 दिसम्बर से 24 फरवरी जबकि गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द कर दी गई है। वैसे भी, हालिया दिनों में कोहरे के कारण लम्बी दूरी की ट्रेनों को धीमी गति से परिचालित करने की बाध्यता बनी हुई है। धीमे परिचालन के कारण ट्रेनें अत्यधिक विलम्ब से चल रही हैं और इस कारण काफी समस्या हो रही है। ---------------------- गया स्टेशन पर कार्य हो गया संपादित, बाधा खत्म नवादा। गया जंक्शन पर 06 और 07 नंबर प्लेटफार्म का प्रारंभिक स्तर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 24 नवंबर से जारी मेगा ब्लॉक को सात जनवरी से हटा लिया जाएगा। मेगा ब्लॉक हटाए जाने के बाद 08 जनवरी से किऊल-गया सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से सामान्य हो जाएगा। गया जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण कराए जाने के तहत 06 और 07 नंबर प्लेटफार्मों का विकासात्मक कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे कमला-आदित्य कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इन दोनों प्लेटफॉर्म का कार्य अपने निर्धारित लक्ष्य सीमा के अंदर पूरा कर लिया है। कंट्रक्शन कंपनी ने कार्य पूरा होने की सूचना रेलवे मुख्यालय को उपलब्ध करा दी है। अब रेलवे मेगा ब्लॉक को हटा लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें