Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Road Accident Claims Lives of Trainee Doctor and Health Worker in Warisaliganj

अस्पताल संचालक व स्वास्थ्यकर्मी की सड़क हादसे में मौत

वारिसलीगंज में एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय ट्रेनी चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार और स्वास्थ्यकर्मी मो. नियाज की मौत हो गई। दोनों पटना से वारिसलीगंज लौट रहे थे जब कोहरे के कारण उनकी कार एक खड़ी वाहन से टकरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 7 Jan 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on

वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज-खरांट पथ पर चंडीपुर अनुसूचित बस्ती के समीप निजी नर्सिंग होम संचालक ट्रेनी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना बख्तियारपुर फोरलेन पर घोसवरी के पास एक लाइन होटल के समीप हुई। मृतकों में सारण जिले के छपरा के दिघवारा निवासी ट्रेनी चिकित्सक 32 वर्षीय डॉ. अभिषेक कुमार व स्वास्थ्यकर्मी पूर्वी चंपारण निवासी मो. नियाज शामिल हैं। दोनों कार से पटना से वारिसलीगंज आ रहे थे। तभी कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ी वाहन से उनकी कार जा टकराई, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वारिसलीगंज में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल के एक कर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व डॉ. अभिषेक ने चंडीपुर अनुसूचित बस्ती के पास हिम्स नामक अस्पताल खोला था। वे अस्पताल के कार्य से 31 दिसंबर को दिल्ली गए थे। रविवार की देर शाम वे फ्लाइट से पटना लौटे थे। फिर रात में ही नर्सिंग सहयोगी पूर्वी चंपारण निवासी मो. नियाज के साथ अपनी कार को खुद ड्राइव करते हुए वारिसलीगंज लौट रहे थे। चूंकि कोहरे के कारण धुंध काफी घना था। विजविलिटी 10 मीटर से भी कम थी। इसी बीच फोरलेन पर सड़क किनारे खड़ी वाहन में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। अस्पताल संचालक व कर्मी की मौत के बाद शोक व्याप्त हो गया। बताया गया कि डा. अभिषेक अभी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि दोनों स्वास्थ्यकर्मी स्वभाव से काफी नेक दिल इंसान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें