Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Road Accident Claims Life of 26-Year-Old Santosh Kumar in Bihar

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, मचा कोहराम

पकरीबरावां में 1 जनवरी को सड़क हादसे में घायल हुए तुलसी पासवान के पुत्र संतोष कुमार की पटना के आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव गांव लाने पर परिवार में मातम छा गया। संतोष के 9 महीने की बेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 9 Jan 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on

पकरीबरावां। निज संवाददाता नवादा-जमुई पथ पर धमौल थाना के तपसीपुर गांव के समीप 1 जनवरी को सड़क हादसे में घायल हुए पकरी गांव निवासी तुलसी पासवान के 26 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पटना के आईजीआईएमएस में मंगलवार को उसकी मौत हुई। युवक का शव बुधवार को गांव लाया गया। शव के गांव आते ही माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी कुमकुम, मां सरिता देवी, बहन पूजा, गुंजा व आरती का रो- रोकर बुरा हाल था। भाई चंदन एवं कुन्दन भी भाई की मौत से सदमे में थे। संतोष को 9 माह की एक बेटी है। उस नन्हीं जान के सिर से पिता का साया उठ गया। परिजनों के करुण क्रंदन से हर किसी की आँखें नम थी। बताया जाता है कि मृतक संतोष अपने दोस्त को छोड़कर जमुई से बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान तपसीपुर के पास एक महिला को बचाने के क्रम में उसने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था। वहीं बुधवार को वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने को कहा। इस बीच पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत चेक दिया गया। विधायक ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद किये जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अंबेडकर जागृति मंच के अध्यक्ष आसो पासवान, एरुरी पंचायत के मुखिया विनय कुमार, भाजपा नेता मुकेश सिंह, दिलीप सिंह, उत्तम पासवान, अशोक पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें