सिरदला में सड़क हादसे में अखबार वितरक की मौत
सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अखबार वितरक मुनिदेव प्रसाद की मौत हो गई। वे रोज की तरह साइकिल पर अखबार बेचने गए थे। गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें...
सिरदला, एक संवाददाता सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार अखबार वितरक (हॉकर) की मौत हो गई। मृतक की पहचान शांहपुर गांव निवासी मुनिदेव प्रसाद के रूप में की गई है। घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई गई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वे प्रतिदिन की तरह अखबार बेचने साइकिल से बरदाहा की तरफ गए थे। वहां से देर शाम तकरीबन सात बजे अपने घर शाहपुर वापस लौट रहे थे। इसी बीच पेट्रोल पंप के समीप उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल हॉकर को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक अजय चौधरी ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। नवादा ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। वे अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले एकमात्र शख्स थे। उनकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना से ग्रामीण समेत सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लोगों में मातम पसर गया। वे लंबे समय से अखबार बेचने का काम किया करते थे। तिलैया नदी के मंझौली घाट पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।