वारिसलीगंज में ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंदा, मौत के बाद जाम
वारिसलीगंज में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर चार वर्ष की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह छह बजे वारिसलीगंज के मिल्की गांव के बालू घाट रास्ते के समीप की है। मृतका फलक नवादा शहर...
वारिसलीगंज में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर चार वर्ष की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह छह बजे वारिसलीगंज के मिल्की गांव के बालू घाट रास्ते के समीप की है। मृतका फलक नवादा शहर के बड़ी दरगाह निवासी शाहिद शाह की बेटी थी। वह मिल्की स्थित अपने ननिहाल आई हुई थी। मौके पर ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया व उसकी बुरी तरह पिटाई कर पुलिस के आने पर उसे सौंप दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मिल्की गांव के समीप एसएच 83 बाघीबरडीहा- बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को सुबह साढ़े बजे जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे व कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। वे लोग बालू घाट के इस रास्ते को बंद करने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे वारिसलीगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह व एसआई अनिल मंडल ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, परंतु वे अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ अनु कुमार द्वारा पारिवारिक लाभ के बीस हजार रुपये देने व अन्य मुआवजे समेत उचित कार्रवाई के आश्वासन पर चार घंटे बाद करीब साढ़े दस बजे जाम हटाया जा सका। पुलिस ने बच्ची की पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। पुलिस ने टैक्टर चालक काशीचक थाने के अनय पर गांव के भोली तांती को गिरफ्तार कर लिया व ट्रैक्टर जब्त कर लिया।
शौच के लिए बाहर निकली थी बच्ची
परिजनों के मुताबिक फलक शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान सड़क के किनारे बैठी बच्ची को ट्रैक्टर चालक ने बैक करने के क्रम में कुचल दिया। हादसे से पहले घटनास्थल पर रहे ग्रामीणों ने बच्ची को सड़क किनारे देखकर ट्रैक्टर बैक कर रहे चालक को कई बार आवाज दी। परंतु चालक द्वारा कान में इयर फोन लगाए रहने के कारण आवाज उस तक नहीं पहुंच सकी।
ईदी मनाने ननिहाल आई थी
फलक करीब एक माह पूर्व ईद मनाने अपने ननिहाल आई थी। मिल्की गांव के मोनाजिद शाह उसके नाना थे। वह अपनी मां के साथ यहां आई थी। घटना के बाद ईद का माहौल गम में बदल गया। मां सहनीमा बानो को रो रोकर बुरा हाल था। वह बार बार अपनी बच्ची कीझलक देखने को बेताब थी। लोग उसे संभालने में लगे थे।
जाम से यात्रियों की हुई फजीहत
चार घंटे तक सड़क के दोनों ओर सैंकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गई। यात्री इस भीषण गर्मी में बुरी तरह परेशान रहे। स्टेट हाइवे के रास्ते पटना, रांची, धनवाद आदि जाने वाले वाहनों को मिल्की गांव के पास भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन था, जब लोगों को इस मार्ग पर जाम का संकट झेलना पड़ा। बुधवार को बलवा पर के एक युवक की हत्या के बाद लोगों ने करीब दो घंटे तक इस मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था।
दो महीने में एक दर्जन की मौत
बता दें कि पिछले दो माह में अनियंत्रित ट्रैक्टर चलाने से एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष की जान जा चुकी है। ट्रैक्टर पर नियंत्रण लगाने के लिए प्रशासन, पुलिस पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई नियमावली तैयार की गई। परंतु सब कागजों तक ही सिमट कर रह गया। इधर, पकरीबरावां एसडीपीओ ने कहा कि इस बाल घाट के रास्ते को लेकर प्रशासन व ठेकेदार से बातचीत कर हल निकालने की कोशिश की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।