Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाThree killed in accident in Kashichak family members 39 ruckus

काशीचक में हादसे में तीन की मौत, परिजनों का बवाल

नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के शाहपुर ओपी क्षेत्र के लेंबुआ बगीचा के पास शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित वाहन ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 23 May 2021 02:10 PM
share Share

काशीचक (नवादा)। एक संवाददाता

नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के शाहपुर ओपी क्षेत्र के लेंबुआ बगीचा के पास शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित वाहन ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे के बाद भाग रहे वाहन की चपेट में आने से एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सदर अस्पताल, नवादा में मौत हो गई। मृतकों की पहचान शेखपुरा जिले के देवले गांव निवासी स्व. बाबूलाल महतो के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, सिधेश्वर कुशवाहा के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और वारिसलीगंज के जमुआवां गांव निवासी 45 वर्षीय नागेश्वर शर्मा के रूप में हुई।

इस घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने रात में ही काशीचक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जमकर बवाल किया। पुलिस व डॉक्टरों की कागजी प्रक्रिया के दौरान सैकड़ों लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी बीच लोगों ने पथराव कर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। कई उपकरणों को तोड़ दिया गया। समझाने आए अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई। इस घटना में दो डॉक्टर, एक नर्स और एक गार्ड घायल हो गए। इसी बीच सूचना पर पहुंची शाहपुर ओपी की पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। एक सिपाही से रायफल भी छीन ली गई। ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर रायफल बरामद कर उत्पात मचा रहे लोगों को खदेड़ दिया।

काशीचक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला कर रायफल छीनने और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में शाहपुर ओपी के जमादार रविकांत उपाध्याय के लिखित आवेदन पर काशीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें संजीव ठाकुर, रमेश राउत समेत कई नामजद एवं दर्जनों अज्ञात शामिल हैं। दोनों नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें