Hindi NewsBihar NewsNawada NewsThree-Day Art Festival in Nawada Featuring Maithili Thakur and Salman Ali

कला महोत्सव 27 से, मैथिली ठाकुर और सलमान अली देंगे प्रस्तुति

नवादा में 27 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय कला महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें मैथिली ठाकुर और सलमान अली जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक मेले, प्रतियोगिताएं और सेमिनार शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 22 Feb 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
कला महोत्सव 27 से, मैथिली ठाकुर और सलमान अली देंगे प्रस्तुति

नवादा, नगर संवाददाता शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में 27 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मैथिली ठाकुर एवं सलमान अली जैसे कई कलाकार प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। 27 फरवरी को सबसे पहले उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन होगा। तत्पश्चात मगधी सांस्कृतिक मेला, आपदा विभाग कार्यक्रम एवं फरोगे-ए-उर्दू सेमिनार कार्यशाला मुशायरा होगा जिसमें एलइडी वैन प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, आपदा संबंधी राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्रदर्शन, विडियो डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक संध्या में सलमान अली की प्रस्तुति होगी। 28 को ककोलत महोत्सव, वसंत पंचमी महोत्सव, मकर संक्रांति महोत्सव होगा, जिसमें सुलेखन, मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली, खेल कूद प्रतियोगिता, कबड्डी, पतंगबाजी, बालू कला प्रदर्शन, सांस्कृतिक संध्या में मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति होगी। 01 मार्च को मगही महोत्सव में मगही भाषा, साहित्य सम्मेलन-सह भाषायी कार्यशाला, मगही फिल्म प्रदर्शनी, मगही नाटक, मगही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि उक्त महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी, जिसके चयन के लिए 24 फरवरी को ऑडिशन टाउन हॉल नवादा में किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम की होगी साफ-सफाई मुख्य कार्यक्रम स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम की साफ-सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में पालीवार सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा डस्टबीन की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नवादा की होगी। कार्यक्रम में आने वाले कलाकारों के आवासन, भोजन, अल्पाहार, पेयजल तथा वी०आई०पी०, विशिष्ट अतिथियों के अल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था जिला नजारत उप समाहर्ता, नवादा द्वारा किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिये कार्यक्रम संबंधी प्रचार प्रसार वृहत पैमाने पर किया जायेगा। इसके लिये आवश्यकतानुसार बैनर पोस्टर सोशल मीडिया, केवल टी०वी०, फेसबुक लाईव टेलीकास्ट तथा ड्रोन की व्यवस्था जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी, नवादा, आई०टी० प्रबंधक, नवादा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, नवादा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर द्वारा की जायेगी। सम्पूर्ण कार्यक्रम की विडियोग्राफी व फोटोग्राफी जिला नजारत उप समाहर्ता. नवादा द्वारा कराई जाएगी। इनके वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता, नवादा होंगे। ---------- दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की होगी तैनाती संपूर्ण कार्यक्रम के लिए विधि व्यवस्था एवं यातायात से संबंधित रूप रेखा तैयार कर उसके अनुरूप आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती किया जाना है। विधि व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी अनुमण्डल पदाधिकारी, नवादा सदर को दी गई है। यातायात से संबंधित रूप रेखा तैयार कर उपलब्ध कराने तथा उसके अनुरूप पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर की होगी। इनके वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता, नवादा होंगे। सिविल सर्जन, नवादा मुख्य समारोह स्थल पर एम्बुलेंस (चिकित्सक, अन्य सहयोगी कर्मी महिला/पुरुष दल एवं जीवन उपयोगी दवाईयों के साथ) तैयार अवस्था में रखना सुनिश्चित करेंगे। अंत में पुरस्कार, सम्मान, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र का भी वितरण किया जायेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उक्त समारोह के सफल आयोजन हेतु अपने-अपने स्तर से सभी कार्यां का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें