Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाThe incident took place on the death of a child in Warisaliganj

वारिसलीगंज में हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय बलवापर गांव के राजेश कुमार के छह वर्षीय पुत्र पीयूष की मौत गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना से आक्रशित ग्रामीणों ने वारिसलीगंज अपसढ़ मुख्य मार्ग को करीब पांच...

हिन्दुस्तान टीम नवादाThu, 29 June 2017 08:15 PM
share Share
Follow Us on

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय बलवापर गांव के राजेश कुमार के छह वर्षीय पुत्र पीयूष की मौत गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना से आक्रशित ग्रामीणों ने वारिसलीगंज अपसढ़ मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम कर दस लाख रुपया मुआवजा की मांग की। इस बीच गांव के लोगों ने मीरबिगहा गांव के चालक श्रवण तांती को पकड़ पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जबकि हादसा उसके वाहन से नहीं हुआ था। स्थानीय प्रशासन से मामला नहीं सुलझने की जानकारी पर पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय पांडेय, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह के समझाने बुझाने के बाद यातायात सेवा बहाल हो सका। जानकारी के अनुसार, अपने बड़े भाई प्रियांशु को वारिसलीगंज बाजार के एक स्कूल में भेजने के लिए दादी दुलारी देवी के साथ पीयूष गांव के पास सड़क पर आया था। सड़क पार करने के दौरान पीयूष मैजिक वाहन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि साथ रही दादी भी चोटिल हो गई। इसकी खबर मिलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इसी क्रम में बोलेरो पर सवार होकर वारिसलीगंज जा रहे मीरबिगहा गांव के वाहन चालक तांती को आक्रोशितों ने वाहन से उतार कर जमकर पिटाई कर दिया। पिटाई से चालक बेसुध जमीन पर गिर गया। हालांकि मृतक की दादी ने कहा कि घटना के बाद वाहन का चालक भाग गया है। ग्रामीणों ने कहा कि चालक घटना का जायजा लेने दूसरे वाहन से आया था। उसे लोगों ने पहचान लिया। इस बीच गुस्साए लोग दस लाख रुपया बतौर मुआवजे की मांग करते रहे। सूचना पर पहुंचे वारिसलीगंज एसएचओ मृत्युंजय प्रसाद सिंह, बीडीओ शंभू चौधरी, सीओ अमित कुमार के प्रयास के बाद भी जब जाम नहीं हटा तो दलबल के साथ पहुंचे एसडीओ ने कुछ ही समय में लोगों को समझाकर लाश पोस्टमर्टम के लिए नवादा भेज दिया गया। बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपया देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान चकवाय पंचायत के मुखिया जितेन्द्र कुमार उर्फ जालो मौजूद थे।चालक को बचाने आए परिजनों की भी हुई पिटाईघटना के बाद चालक श्रवण तांती की आक्रोशितों द्वारा पिटाई किए जाने की जानकारी पर पहुंचे चालक के भाई राजेश तांती तथा पुत्र गुलशन कुमार की भी लोगों ने पिटाई कर दी। सभी घायलों का इलाज वारिसलीगंज पीएचसी में कराया जा रहा है। इधर चालक के भाई ने बताया कि श्रवण निर्दोष है। घटना से अनजान वह बाजार जा रहा था और लोगों ने बेवजह उसकी पिटाई कर दी। बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हालमहज छह वर्ष के बच्चे पीयूष की अचानक सड़क हादसे हुई मौत से उसकी मां शोभ देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। दो पुत्रों में अचानक एक की मौत हो जाने से मां रो-रोकर बेहोश हो रही है। वृद्ध दादी दुलारी देवी शव से लिपट कर बेसुध हो रही थी। मृतक के पिता राजेश कुमार दिल्ली में रहकर रोजगार करता है। बच्चे की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें