Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाThe groom climbed the bike got married reached home on foot with the bride

बाइक चढ़ दूल्हे ने रचाई शादी, दुल्हन के साथ पैदल ही घर पहुंचा

नवादा में कोरोना महामारी को लेकर जारी देशव्यापी लॉक डाउन के बीच एक अनोखी शादी छह मई को हुई। नवादा से मोटरसाइकिल पर चलकर दूल्हा अपनी ससुराल पहुंचा। इसमें न बैंड-बाजा था और न ही कोई बाराती। महज 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 10 May 2020 12:01 PM
share Share

नवादा में कोरोना महामारी को लेकर जारी देशव्यापी लॉक डाउन के बीच एक अनोखी शादी छह मई को हुई। नवादा से मोटरसाइकिल पर चलकर दूल्हा अपनी ससुराल पहुंचा। इसमें न बैंड-बाजा था और न ही कोई बाराती। महज 10 लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई। इसके दुल्हन अपने पति के साथ पैदल ही चल कर नई दुनिया बसाने चल पड़ी। यह अनोखी शादी वारिसलीगंज के मकनपुर गांव में हुई।

मकनपुर निवासी अशोक सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी नवादा कलाली रोड निवासी राधे सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार के साथ छह महीना पहले ही तय हुई थी। शुभ लग्न मुहूर्त के तहत 21 अप्रैल को विवाह का दिन निश्चित हुआ था लेकिन 22 अप्रैल को जनता कफ्र्यू के बाद देश में लॉक डाउन लग गया। इस कारण शादी की तिथि बढ़ाकर छह मई कर दी गयी। लेकिन लॉक डाउन 3.0 की घोषणा के बाद वर और कन्या पक्ष के योजनाओं पर पानी फिर गया। दोनों पक्षों ने इस समस्या के समाधान के लिए सिर जोड़ा। तब सबने आपसी मशवरे और सहमति से यह निर्णय लिया कि शादी तय शुभ मुहूर्त पर ही संपन्न होगी, बस बारात और धूम-धड़ाका आदि तामझाम नहीं होगा। इसके बाद तय तिथि यानी बीते छह मई को दूल्हा गुड्डू कुमार अपने घर के पांच सदस्यों के साथ सज-धज कर विवाह के लिए निकल पड़ा और अपनी बाइक से लड़की के घर पहुंचा। जहां गांव के ही एक मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वधू पक्ष के भी पांच लोगों की मौजूदगी मे पंडित ने विधि पूर्वक शादी संपन्न कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें