Hindi NewsBihar NewsNawada NewsThe body of the young man recovered from the water under the bridge

पुल के नीचे पानी से युवक की लाश बरामद

थाना क्षेत्र के हेमजा देवपाल विद्यालय के समीप हजरा पुल के नीचे रविवार को एक तीस वर्षीय युवक की लाश पानी से बरामद की गई। पानी में युवक की लाश मिलने की सूचना पर पड़ोस के लोगों ने शव को पानी से निकाला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 15 March 2021 02:50 PM
share Share
Follow Us on

सिरदला। एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के हेमजा देवपाल विद्यालय के समीप हजरा पुल के नीचे रविवार को एक तीस वर्षीय युवक की लाश पानी से बरामद की गई। पानी में युवक की लाश मिलने की सूचना पर पड़ोस के लोगों ने शव को पानी से निकाला। ग्रामीणों ने मृतक युवक की पहचान हेमजा देवपाल निवासी विशेसर चौधरी के पुत्र दिलीप चौधरी के रूप में की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सिरदला पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची। टीम में शामिल एएसआई पवन झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक मछली पकड़ने का काम करता था। पानी में मछली पकड़ने के लिए करंट जाल लगाया करता था। शायद रविवार को भी जाल निकालने के लिए गया होगा और पानी की गहराई में डूब जाने से मौत हो गयी होगी। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन करने में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें