Hindi NewsBihar NewsNawada NewsThe anger of the beneficiaries erupted due to disturbances in the distribution of food grains

अनाज वितरण में गड़बड़ी पर फूटा लाभुकों का गुस्सा

नगर पंचायत के हिसुआ डीह वार्ड-17 के जनवितरण डीलर मोहम्मद असलम की मनमानी को लेकर दो दिनों से उपभोक्ताओं का काफी आक्रोश सामने है। सोमवार को मामला गरमाने के बाद मंगलवार को भी उलझा रहा। जनवितरण डीलरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 12 May 2021 06:10 PM
share Share
Follow Us on

हिसुआ। निज संवाददाता

नगर पंचायत के हिसुआ डीह वार्ड-17 के जनवितरण डीलर मोहम्मद असलम की मनमानी को लेकर दो दिनों से उपभोक्ताओं का काफी आक्रोश सामने है। सोमवार को मामला गरमाने के बाद मंगलवार को भी उलझा रहा। जनवितरण डीलरों की कथित हड़ताल के बावजूद मोहम्मद असलम ने खाद सुरक्षा अधिनियम के अनाज का उठाव कर लिया और उसने वितरण खाद सुरक्षा के अनाज के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का भी अनाज का वितरण दिखाने लगा। लाभुकों को बिना अनाज दिये दोनों योजना का रसीद काटकर देने लग गया। यहां तक की दोनों महीने मई और जून का रसीद जारी कर दिया। साथ ही लाभुकों से 10-10 रूपये की नाजायज राशि भी ली। लाभुक अली मियां, पप्पु कुमार, पड़ोसी आलोक कुमार सहित वार्ड के लोगों ने हल्ला-गुल्ला शुरू किया और फिर लोगों ने डीएम, सांसद, एमओ आदि को इसकी जानकारी फोन से देने लग गये। हो-हल्ला पर लोगों ने वार्ड पार्षद माधवी देवी और समाजसेवी पवन कुमार गुप्ता से भी शिकायत की तो वार्ड पार्षद की बातों को भी नकारा गया। मंगलवार को इस पर एमओ ने भी संज्ञान लिया। माधवी देवी ने बताया कि डीलर की बराबर शिकायत आते रहती है। चेतावनी के बाद भी नहीं सुनता है।

गौरतलब हो कि अभी हिसुआ प्रखंड में डीलरों ने कथित हड़ताल की वजह से राशन का उठाव नहीं किया है लेकिन मोहम्मद असलम मियां खाद सुरक्षा का उठाव कर लिया और उसी राशन और स्टॉक में से दोनों योजना का बिना राशन दिये रसीद काटकर देने लग गया साथ ही कुछ लोगों को दोनों योजना का राशन भी दे दिया।

इस मामले में एमओ अहसान करीम ने बताया कि डीलर को फटकार लगायी गयी है। उसे एक ही माह के अनाज का वितरण का निर्देश दिया गया है। साथ ही यदि स्टॉक रहने पर दोनों योजना का रसीद देता है तो दोनों योजना का राशन देने का भी कड़ा निर्देश दिया गया है। यदि अब भी शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें