Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTeenager running away with stolen bike beaten

चोरी की बाइक ले भाग रहे किशोर की धुनाई

प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार से मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग रहे एक 13 वर्षीय किशोर की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने किशोर की जान बचाकर मोटरसाइकिल को जब्त किया है। इस बाबत थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाFri, 14 Aug 2020 03:20 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार से मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग रहे एक 13 वर्षीय किशोर की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने किशोर की जान बचाकर मोटरसाइकिल को जब्त किया है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सिरदला पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

जानकारी के अनुसार, बहुआरा गांव निवासी एक किशोर गांव के युवक के साथ बिना नंबर की बाइक से बाजार आया था। यह बाइक गया जिला के फतेहपुर बाजार से चोरी की गयी थी। बस स्टैंड में संदिग्ध अवस्था में देखे जाने पर ग्रामीणों ने संदेह जताते हुए किशोर से वाहन की पहचान को लेकर पूछताछ जैसे ही शुरू की, वह भागने लगा। शोर सुन स्थानीय लोगों ने किशोर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से किशोर की जान बचाकर बाइक को जब्त किया। जख्मी किशोर को हिरासत में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरदला में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें