नीरज हत्याकांड: फरार आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी
नवादा में 15 वर्षीय नीरज कुमार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। नीरज की हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी बताई जाती है। नीरज के मामा ने 26...
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में किशोर की पीट-पीटकर हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद एक मात्र आरोपित ने करीब पांच दिनों पूर्व कोर्ट में सरेंडर किया है। जबकि शेष दोनों नामजद आरोपित भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से वादी व उसके परिजन दहशत में हैं। मामला कादिरगंज बाजार के 15 वर्षीय नीरज कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर देने से जुड़ा है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। घटना में बुरी तरह से घायल नीरज कुमार की मौत अगले दिन 25 अक्टूबर की रात इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी थी। नीरज कुमार गया जिले के मयापुर गांव के स्व. ललन सिंह का बेटा था। अपने पिता की मौत के बाद से वह अपने ननिहाल में मामा नीतीश कुमार के साथ रहता था। इधर, कादिरगंज एसएचओ श्रवण कुमार राम के मुताबिक मामले में एक आरोपित सकलदेव यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या नीरज की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई बतायी जाती है। नीरज के मामा नीतीश कुमार के मुताबिक 24 अक्टूबर की शाम नीरज के मोबाइल पर फोन कर उक्त लड़की ने उसे पचम्बा बुलाया गया। नीरज अपने एक दोस्त कादिरगंज के चौधरी टोला के राजो चौधरी के बेटे सन्नी कुमार के साथ पचम्बा गया। जहां लड़की के परिजनों ने नीरज व सन्नी को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। बाद में दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इस बीच लड़की के परिजनों ने कादिरगंज के रौशन स्वीट्स नामक दुकान के संचालक को फोन कर नीरज व उसके दोस्त को पकड़ लेने की जानकारी दी। नीरज रौशन स्वीट्स नामक दुकान में काम करता था। परिजनों ने दोनों को मुक्त कराया इस बीच रौशन स्वीट्स के संचालक ने नीतीश को घटना की जानकारी दी और परिजनों के साथ पचम्बा पहुंचे। जहां दोनों नीरज व सन्नी घायलावस्था में पाये गये। दोनों का आरोपितों द्वारा मारपीट की जा रही थी। दोनों को लेकर वे लोग कादिरगंज पहुंचे। जहां दोनों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। 25 अक्टूबर को तबियत बिगड़ने पर परिजन नीरज को लेकर कादिरगंज पहुंचे। जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। पांच के विरुद्ध दर्ज है मामला इस मामले में मृतक के मामा कादिरगंज निवासी मदन राम के बेटे नीतीश कुमार के आवेदन पर कादिरगंज थाने में 26 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी में उक्त लड़की के अलावा चार अन्य नामजद किये गये हैं। इनमें परमेश्वर यादव का बेटा सकलदेव यादव, उमेश यादव का बेटा विकास कुमार, रामचंद्र यादव का बेटा सोनू कुमार व एक अन्य शामिल हैं। सभी आरोपितों पर नीरज की मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।