Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTeam of Dalit youth suffering from Warisaliganj

वारिसलीगंज में पीड़ित दलित युवकों से मिली टीम

बिहार राज्य अनुसूचित आयोग के पूर्व अध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों के लोग गुरुवार को वारिसलीगंज के मसनखावा गांव पहुंचे और पीड़ित दलित युवकों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इसके बाद थाना पहुंचकर मामले में...

हिन्दुस्तान टीम नवादाFri, 12 July 2019 12:14 PM
share Share
Follow Us on

बिहार राज्य अनुसूचित आयोग के पूर्व अध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों के लोग गुरुवार को वारिसलीगंज के मसनखावा गांव पहुंचे और पीड़ित दलित युवकों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इसके बाद थाना पहुंचकर मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली।

टीम में बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल, राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के विद्यानंदन राम, धर्मदेव पासवान, एक्शन एड के पंकज श्वेताभ, शाहदावादी शामिल थे। टीम के साथ थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे। टीम ने मसनखावा गांव के अनुसूचित टोले में जाकर घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। बाद संबंधित घटना के आरोपितों के टोले में जाकर उनके परिजनों का पक्ष जाना। तत्पश्चात टीम के लोगों ने वारिसलीगंज थाना पहुचंकर संबंधित मामले की समीक्षा के पुलिस अधिकारियो व पीड़ित के परिजनों से बात की। इस दौरान विकल ने कहा कि उक्त गांव में अनुसूचित जाति के बच्चों पर की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में शामिल सभी नामजद व अज्ञात आरोपितों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। बतादें कि दो जुलाई 19 को मसनखावा निवासी विशेश्वर रविदास का 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार तथा सुनील दस का पुत्र सागर कुमार का धार्मिक भावना आहत हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने दोनों आरोपितों को पकड़ा और सिर मुड़ाकर गांव में घुमाया। इसका भी वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें