शिक्षकों ने खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के सीखे गुर
जिले के सिरदला, काशीचक व नारदीगंज प्रखंड में पहले फेज के निष्ठा प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया। सरकार के इस नए प्रयोग की स्कलों में सराहना हो रही है। इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने...
जिले के सिरदला, काशीचक व नारदीगंज प्रखंड में पहले फेज के निष्ठा प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया। सरकार के इस नए प्रयोग की स्कलों में सराहना हो रही है। इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही कई अन्य गुर सीखे।
सिरदला के आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला में प्रखण्ड के डेढ़ सौ एचएम और शिक्षक प्रशिक्षित हुए। समापन समारोह में बीडीओ अखिलेश्वर शर्मा ने कहा कि आज जो चुनौतियां दिख रहीं है । उसे संकल्प से खत्म किया जा सकते है। मानवता खत्म हो गयी है । लिहाजा निष्ठा के साथ सीखने सिखाने की जरूरत महसूस होती है । एसआरपी डॉ ममता एवं मास्टर ट्रेनर सह केआरपी राजेश कुमार भारती , डॉ राजू रंजन, डॉ पंकज कुमार , तौकीर आलम और पंकज नयन ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को पाठ्यचर्या, समावेशी शिक्षा, पॉक्सो एक्ट, विद्यालय आधारित अवलोकन, भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान शिक्षण कार्य, आइसीटी, कला आधारित शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, नेतृत्व शिक्षा संवर्द्धन, विद्यालय सुरक्षा, छात्राओं की सुरक्षा, खेलकूद, योग आदि जानकारी दी गई। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाने की कला आदि की जानकारी दी गई। सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी अब छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे सकेंगे।नारदीगंज बीआरसी में प्रधानों व सहायक शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण दिया गया। बीईओ महेश्वरी रविदास ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व विरमन पत्र और मेडल देकर मनोबल बढाया। मौके पर एसआरपी सह प्रशिक्षक अरुण कुमार ने विद्यालय नेतृत्व विषय पर प्रशिक्षुओं को विद्यालय के प्रधान की भूमिका व दायित्वों के बारें में जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।