माध्यमिक शिक्षकों ने शहर में निकाला कैंडल मार्च
नवादा में माध्यमिक शिक्षक संघ ने कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व परशुराम सिंह ने किया, जो जिला शिक्षा कार्यालय तक गया। संघ ने सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना देने की चेतावनी दी है, जिसमें...
नवादा, निज प्रतिनिधि माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। शहर के न्यू एरिया स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यालय से मार्च निकाला गया, जो जिला शिक्षा कार्यालय तक पहुंच कर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में माध्यमिक शिक्षक शामिल हुए। मांगें नहीं माने जाने पर शिक्षक संघ की ओर से 28 नवंबर को बिहार विधानमंडल के समक्ष धरना देने की बात कही गई। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए नया नियुक्ति पत्र निर्गत करना एवं पदस्थापित विद्यालय से त्याग पत्र देकर विरमन पत्र लेकर नये विद्यालय में योगदान करा कर जिला बदर करने की साजिश रच रही है। शिक्षा विभाग की ओर से मनमाने ढंग से पुराने नियमों को निरस्त कर शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए बार बार नये नियम बनाने की प्रक्रिया को समाप्त कराने के लिए सभी प्रकार के शिक्षक - शिक्षिकाओं को एकजुट होना होगा। यह सरकार किसी को छोड़ने वाली नहीं है। आज नियोजित को तो आगे नियमित और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं को भी प्रताड़ित किया जाएगा। वर्तमान में विद्यालय के समय में परिवर्तन की घोषणा को नहीं पूरा किया जा सका है। संघ के जिला सचिव शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए 10 अनुमंडल ऑप्शन में मांगना मानसिक रूप से शिक्षकों को प्रताड़ित करना है। जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास किए हैं, उन्हें जिला से बाहर करने की साजिश की जा रही है, जो अन्यायपूर्ण है। महिला शिक्षिका को भी इस स्थानांतरण प्रक्रिया में बेघर होना पड़ रहा है। बीपीएससी एवं सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ मिलना चाहिए। शेष नियोजित शिक्षकों को भी कालबद्ध प्रोन्नति मिलनी चाहिए। बीएससी प्रधानाध्यापक अभ्यर्थियों को भी गृह जिला मिलनी चाहिए। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा. राजेश कुमार, मयंक राज, मनोज कुमार, डॉ. राजीव रंजन, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, शिव शंकर, ब्रजेश कुमार, अंजेश कुमार, राजीव रंजन, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, साकेत कुमार, शैलेश कुमार, उमाशंकर राजवंशी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।