Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTeachers Can Apply Online for Third Phase Capability Test from February 22 in Nawada

तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

नवादा में तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए शिक्षक 22 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो शिक्षक पहले दो चरणों में शामिल नहीं हो पाए, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आवेदन 12 मार्च तक लिए जाएंगे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 22 Feb 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

नवादा, निज प्रतिनिधि तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए शिक्षक 22 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। जिले में जो नियोजित शिक्षक पहले और दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा नहीं दे पाए हैं। उनके लिए यह सुनहला मौका है। ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च तक लिए जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। जिले में करीब दो सौ नियोजित शिक्षक अभी तक सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं। नियोजित शिक्षक आवेदन अलग-अलग विषयों में कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से पांचवीं तक में सामान्य विषय, उर्दू और बांग्ला के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, जबकि कक्षा 6 से 8 तक में 6 विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी। हाई स्कूलों के लिए कुल 20 विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी, जबकि इंटर स्कूलों के शिक्षकों के लिएकुल 31 विषयों के लिए परीक्षा होगी। जो शिक्षक सक्षमता 1 और 2 में सफल नहीं हो सके थे या इसमें शामिल नहीं हुए थे, वे तीसरी सक्षमता परीक्षा में बैठ सकेंगे। कंप्यूटर बेस्ड होगी सक्षमता परीक्षा तीसरी सक्षमता परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड म्मोड में होगी। सक्षमता परीक्षा मई-जून में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 61 विषयों में आयोजित की जाएगी। सक्षमता परीक्षा का आयोजन नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है। इसमें पास होने वाले शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिलता है। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाते हैं। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेगी। तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क यूआर, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी उम्मीदवार को रु. 1100/- रुपये का एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को रु. 1100/- रूपये भुगतान करना होगा। इन दस्तावेज़ों की पड़ेगी जरूरत तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन के साथ मैट्रिक पास का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, इंटर का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, स्नातक का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र, नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र, अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो), चरित्र प्रमाण पत्र, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि, आधार कार्ड की कॉपी, नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट देना होगा। ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज में बिहार नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2025 का ऑनलाइन आवेदन पोर्टल लिंक पर टैप करें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें। अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आई डी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। अपनी नवीन पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें। शैक्षिक योग्यता की जानकारी को भरे। आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी को पूर्वावलोकन करें। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। अंत में जमा करके प्राप्त रसीद का प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें