Hindi NewsBihar NewsNawada NewsSuspicious Death of Married Woman in Tungi Village Sparks Murder Allegations

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

हिसुआ, संवाद सूत्र।हिसुआ थानाक्षेत्र के तुंगी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल वालों ने बिना मायके वालों को सूचना दिए उसका शव जला दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 19 Feb 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ थानाक्षेत्र के तुंगी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल वालों ने बिना मायके वालों को सूचना दिए उसका शव जला दिया। इस मामले को लेकर मृतका के भाई ने हिसुआ थाने में आवेदन देकर बहन के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई नालंदा जिला के नुरसराय थानाक्षेत्र के सरगांव निवासी कुंदन कुमार ने बताया कि हिसुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि 2017 में मेरी बहन 28 वर्षीय रुपा कुमारी का विवाह थानाक्षेत्र के तुंगी निवासी नरेश सिंह ऊर्फ फुच्चन सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ रंजीत सिंह के साथ हिंदू रिति-रिवाज से लखीसराय के अशोक धाम में हुई थी। कुंदन कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही मेरी बहन रुपा कुमारी को उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। 2 साल से उसके पति मुन्ना सिंह बुलेट की डिमांड कर रहे थे, जिसकी शिकायत हमेशा हमलोगों से करती थी, लेकिन साधारण परिवार से थे और आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं रहने के कारण बुलेट नहीं खरीद कर दे सके। इसको लेकर मेरी बहन के साथ हमेशा मारपीट की जाती थी। एसिड पीकर विवाहिता की मौत की बताई बात मृतका के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि जब शुक्रवार को अपनी बहन के घर पहुंचे तो ससुराल वालों द्वारा अचानक बताया जा रहा है कि तुम्हारी बहन ने एसिड पी ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई। कुंदन कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बहन का उसके पति और ससुराल वाले लोगों ने मिलकर हत्या की है। उउन्होंने हत्या का आरोप बहनोई मुन्ना उर्फ रंजीत, ससुर नरेश सिंह ऊर्फ फुच्चन सिंह और आरुषि कुमारी सहित अन्य लोगों पर लगाया है। मुन्ना की दूसरी पत्नी थी रुपा कुमारी रुपा कुमारी तुंगी निवासी नरेश सिंह ऊर्फ फुच्चन सिंह के पुत्र मुन्ना उर्फ रंजीत कुमार की दूसरी पत्नी थी। कुंदन ने बताया कि मुन्ना की पहली पत्नी ने भी प्रताड़ित होकर फांसी लगा लिया था। कुंदन ने बताया कि पहली शादी, पत्नी की मौत और उस पत्नी से एक बेटा और एक बेटी होने की बात छुपाकर मेरी बहन से शादी रचाई गई। आवेदन प्राप्त होते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी घटना के विधिवत जाँच में जुट गई। प्रभारी थानाध्यक्ष नें बताया की मौत किस कारण से हुई है, इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें