Hindi NewsBihar NewsNawada NewsSolar Street Light Project in Nawada 12 410 Lights to be Installed

सोलर लाइट से जगमग होंगी गांव की गलियां, लगेंगी 12410 लाइट

नवादा, सुधीर कुमार गुप्तानवादा की सभी पंचायत के गांव की गलियां सोलर लाइट से जगमग होंगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 12 Jan 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, सुधीर कुमार गुप्ता नवादा की सभी पंचायत के गांव की गलियां सोलर लाइट से जगमग होंगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिले की सभी पंचायतों के छह-छह वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। पहले चरण के तहत 182 पंचायतों के चार-चार वार्ड में सोलर लाइट लगाने का कार्य पूरा होने के बाद दूसरे चरण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। एकरार नामा भी हो गया है। जल्द ही जिला पंचायती राज विभाग की ओर से वर्क ऑर्डर दे दिया जाएगा। दूसरे चरण में लगने वाली सोलर लाइटों की कुल संख्या 12410 है, जिसमें एक की कीमत 30550 रुपये है। इस तरह दूसरे चरण में कुल 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिले की सभी 182 पंचायतों के 10-10 वार्ड में सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य रखा है। पहले चरण में सभी पंचायतों के चार-चार वार्ड में सोलर लाइट लगा दी गई हैं। अब दूसरे चरण का कार्य शुरू हो रहा है। इसके लिए तीन एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है। पहली एजेंसी मेसर्स फोटोनिक्स वाटरटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सिरदला, अकबरपुर, नरहट, गोविंदपुर, रोह, रजौली और मेसकौर में 3000 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। दूसरी एजेंसी मेसर्स अमित पोमेग टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नवादा सदर, वारिसलीगंज, कौआकोल, पकरीबरावां और काशीचक में 4510 स्ट्रीट लाइट लगाएगी। वहीं तीसरी एजेंसी मेसर्स विजुअल टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को हिसुआ, नारदीगंज, सिरदला, अकबरपुर, नरहट, गोविंदपुर, रोह, रजौली और मेसकौर में कल 4470 स्ट्रीट लाइट लगाने का ऑर्डर दिया जाएगा। इन सभी लाइटों की निगरानी रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम से की जाएगी। बतादें कि पहले चरण के तहत सभी पंचायतों के चार-चार वार्ड में 7280 स्ट्रीट लाइट लगा दी गई हैं। --------------------------- सभी बीपीआरओ को दिया गया निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने सभी बीपीआरओ को निर्देश दिया है कि अगर किसी वार्ड में सोलर लाइट काम नहीं करती है तो उसका डाटा संबंधित पदाधिकारियों को मेंटेन करना होगा। अगर किसी वार्ड की लाइट खराब होती है तो उसे 72 घंटे के अंदर ठीक करा दिया जाए। इसके बाद भी संबंधित वार्ड की लाइट ठीक नहीं होती है तो दस रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एजेंसी को जुर्माना देना होगा। --------------------------- इन प्रखडों में लगाई जाएंगी लाइट नवादा सदर की 15 पंचायतों के 930, वारिसलीगंज की 16 पंचायतों में 1060, कौआकोल की 15 पंचायतों में 980, पकरीबरावां की 16 पंचायतों में 1050, काशीचक की 07 पंचायतों में 490, हिसुआ की 10 पंचायतों में 660, नारदीगंज की 11 पंचायतों में 760, सिरदला की 03 पंचायतों में 950, अकबरपुर की 19 पंचायतों में 1270, नरहट की 10 पंचायतों में 680, गोविंदपुर की 09 पंचायतों में 630, रोह की 14 पंचायतों में 940, रजौली की 15 पंचायतों में 880 और मेसकोर की 10 पंचायतों में 700 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। एक स्ट्रीट लाईट का खर्च 30550 रुपये है। इसके तहत कुल 37 करोड़ 91 लाख 25 हजार पांच सौ रुपये खर्च होंगे। ----------------------- वर्जन नवादा जिले की सभी पंचायतों के दस-दस वार्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत लाइट लगाने का निर्णय पहले ही हुआ है। पहले चरण में हर पंचायत के चार वार्डों में 7280 स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में जिले की सभी 182 पंचायतों के छह-छह वार्डों में कुल 12410 सोलर लाइट लगाई जाएंगी। इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। एकरारनामा हो गया है। जल्द ही इन्हे वर्क ऑर्डर दे दिया जाएगा। - नवीन कुमार पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नवादा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें