Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाSocial distancing at the polling station

मतदान केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

निर्वाचन आयोग चाहे जितने भी दावे कर लें, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नियम-निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़नेवाली है। कन्हाई इंटर स्कूल पर स्थित मतदानकर्मियों के लिए बनाए गए बूथ पर बुधवार को कुछ ऐसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 15 Oct 2020 03:10 PM
share Share

निर्वाचन आयोग चाहे जितने भी दावे कर लें, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नियम-निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़नेवाली है। कन्हाई इंटर स्कूल पर स्थित मतदानकर्मियों के लिए बनाए गए बूथ पर बुधवार को कुछ ऐसी ही बानगी देखने को मिल गई है। तस्वीरें साफ बयान कर रही है कि मतदानकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण का डर; या तो काफूर हो गया है, या फिर मजबूरी में कतारबद्ध होकर किसी तरह मतदान कर वह अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लेना चाह रहे हैं।

जिले के रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर और वारिसलीगंज विधानसभा सीटों के लिए कन्हाई इंटर स्कूल में मात्र दो मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें एक छोटे से भवन में रजौली, गोविंदपुर और वारिसलीगंज के लिए बूथ बना था, तो दूसरे भवन में नवादा और हिसुआ के लिए मतदान केन्द्र बनाया गया था। बुधवार को चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदानकर्मियों के लिए मतदान की तिथि निर्धारित की गई थी। इस दौरान मतदानकर्मी मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान करने इन सेंटरों पर पहुंचे थे। हालांकि जिला प्रशासन बूथों पर मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने को लेकर जमीन पर निर्धारित दूरी में अलग-अलग रंगों से मार्किंग कराने की तैयारी कर रहा है, लेकिन कन्हाई इंटर स्कूल में मतदानकर्मियों के लिए स्थापित मतदान केन्द्र पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं दिखी। मतदानकर्मी एक-दूसरे में गुत्थमगुत्था होकर कतारबद्ध खड़े थे। मतदान केन्द्र का प्रवेश द्वार पर कोविड गाइडलाइन पालन के लिए बनाई गई नियमें शर्मसार होती नजर आयी। देखने पर लगा ही नहीं कि इस स्थल पर मतदान हो रहा है। अब यही मतदान कर्मी जिले में 28 अक्तूबर को मतदान कराने का कार्य सम्पन्न करायेंगे। इन हालातों से रूबरू हो चुके मतदानकर्मी किस तरह से किन परिस्थितियों में मतदान कार्य सम्पन्न करा पायेंगे? इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल, जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें