सिरदला के मुख्य गली में जल निकासी की समस्या गंभीर
सिरदला, एक संवाददाताप्रखंड मुख्यालय सिरदला बाजार के मुख्य गली वार्ड नंबर तीन में नाली का पानी बहने से नरक बन गया है। पीसीसी सड़क पर कीचड़ व गंदे पानी के जमाव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है।

सिरदला, एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय सिरदला बाजार के मुख्य गली वार्ड नंबर तीन में नाली का पानी बहने से नरक बन गया है। पीसीसी सड़क पर कीचड़ व गंदे पानी के जमाव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। हॉस्पिटल मोड़ से लेकर मस्जिद मोहल्ले तक कीचड़ व जलजमाव से स्थानीय निवासी त्रस्त हैं। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। सिरदला खनवां पथ का पुनः निर्माण के बाद गली से पानी का पूरी तरह से बहाव नहीं हो पाता है। सड़क निर्माण की बाद गली की ऊंचाई सड़क से कम हो गई है। हालांकि पीसीसी ढलाई के साथ नाली का निर्माण किया गया है। फिर भी गली से पानी का बाहर निकलना मुश्किल होता है। ऐसी कई मुश्किले सामने रहने से अब भी विकास की राह इस वार्ड से होकर पूरी तरह से नहीं गुजर पा रही है। टूटी पड़ी है नाली के ढक्कन सिरदला के वार्ड संख्या दो के नाली निर्माण के करीब छह वर्ष से अधिक समय बीत चुके हैं। नाली में गाद भरा है। लोग जब अपने घरों से बाहर निकलकर बैठते है तो उन्हें दुर्गंध में ही सांस लेना पड़ता है। वर्षा के दिनों में बारिश तथा नाली की गंदी पानी सबके घरों में घुस जाता है। नालियों की सफाई कराकर एवं टूटी नालियों की मरम्मत कराकर उस प्लेट का निर्माण नहीं किए जाने से गली वासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीण कुंती देवी, पप्पू राजवंशी, बालेश्वर रविदास, सुरेश रविदास, संतोष राजवंशी, नुनु रविदास, बबलू रविदास,चांदो राजवंशी, दिनेश साव, सौदागर साव, गौतम पासवान, उतन पासवान, सूरज पासवान, दिलीप साव इत्यादि ने बताया कि जगह जगह पर गली में नाली की व्यवस्था नही रहने के कारण बरसाती व नाली का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम सिरदला बाजार के गली में नाली निर्माण नही होने के कारण सड़क पर बह रहे गंदा पानी के कारण हो रही समस्या से निजात पाने को लेकर ग्रामीणों ने 22 अप्रैल 2024 को सिरदला बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सिरदला-हिसुआ मुख्य मार्ग पर बिजली के पोल रख कर घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने अपनी समस्या की शिकायत कई बार विभागीय लोगों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिससे लोगों में नाराजगी थी। जन प्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान लोगों का यह आरोप है कि सिरदला पंचायत का यह वार्ड शुरू से ही उपेक्षा का शिकार रहा है। इस पंचायत के पूर्व के भी जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। जिससे यह वार्ड समस्याओं से जूझता रहा है। अति पिछड़ा व अनुसूचित बाहुल्य इस मोहल्ले में भी विकास की आस जगी। कुछ हद तक पूर्व मुखिया ने इस वार्ड के विकास के लिए काम भी किया। लेकिन पर्याप्त राशि नहीं रहने के कारण वार्ड में कई विकास कार्य योजनाएं अभी भी अधूरी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जांचोपरांत पानी निकासी की व्यवस्था के लिए पहल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।