Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाShopkeeping was being done in Hisua market two shops were sealed

हिसुआ बाजार में हो रही थी दुकानदारी, दो दुकानें सील

हिसुआ में मंगलवार को फिर दो कपड़े की दुकानों को सील किया गया। हिसुआ मेन रोड में भी लोग दुकान खोलकर दुकानदारी करने के बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को भी तीन दुकानों को सील किया गया था जिसमें दो दुकान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 12 May 2021 06:10 PM
share Share

हिसुआ। निज संवाददाता

हिसुआ में मंगलवार को फिर दो कपड़े की दुकानों को सील किया गया। हिसुआ मेन रोड में भी लोग दुकान खोलकर दुकानदारी करने के बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को भी तीन दुकानों को सील किया गया था जिसमें दो दुकान कपड़े के ही थे। हिसुआ में अब तक एक दर्जन से अधिक कपड़े के ही दुकानों को सील किया जा चुका है। मंगलवार को मेन रोड के पोस्टऑफिस के समीप के बलियारी मार्केट में मां गायत्री साड़ी दुकान और एक अन्य दुकान में दुकान खोलकर कपड़े की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी। खरीददार भी जुटे हुए थे। सूचना पर बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, सीओ नीतेश कुमार और विधि व्यवस्था प्रभारी एसआई सुभाष कुमार, कुमार गौरव सहित टीम पहुंचकर दुकान को सील किया। साथ ही आस-पास के दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। मेन रोड के दुकानदारों को चेताया गया कि यदि अब भी दुकानें खुली तो मामला दर्ज किया जाएगा। गौरतलब हो कि हिसुआ में प्रशासन की टीम प्रतिदिन दुकानों को सील कर रही है लेकिन दुकानदार लगन, ईद आदि की दुकानदारी करने में बाज नहीं आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें