Hindi NewsBihar NewsNawada NewsShopkeepers are not agreeing 10 shops sealed

नहीं मान रहे दुकानदार, 10 दुकानें सील

जिलेभर में प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन की सख्ती के परिणाम में दिखने लगे हैं। कोरोना संक्रमण दर में कमी आने लगी है। इस बीच लॉकडाउन के 07 वें दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रशासन लॉकडाउन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 12 May 2021 06:10 PM
share Share
Follow Us on

नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिलेभर में प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन की सख्ती के परिणाम में दिखने लगे हैं। कोरोना संक्रमण दर में कमी आने लगी है। इस बीच लॉकडाउन के 07 वें दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रशासन लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने सड़कों पर मुस्तैद रहा। इधर, पुलिस प्रशासन के अधिकारी व जवान भी गश्ती पर रहे। सदर बीडीओ कुमार शैलेन्द्र, सीओ शिवशंकर रॉय और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार दल-बल के साथ शहर में भ्रमण करते दिखे। मंगलवार को शहर की 10 दुकानों को सील किया गया। इन दुकानों को संचालक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए। सरकारी गाइडलाईन के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान जरूरी खाद्य पदार्थ, फल-सब्जी, दूध, मांस-मछली सहित स्वास्थ्य संबंधी संस्थान खुले रहने हैं। लेकिन शहर के दुकानदार मनमानी पर उतारू हैं। सरकारी नियमों का धत्ता बताकर चोरी-छुपे विभिन्न दुकानों का संचालन होता पाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती की।

विभिन्न मार्गों पर की गश्ती, गैर जरूरी दुकानें की सील

मंगलवार की सुबह से ही प्रशासन पैंथर और स्वाट जवानों के साथ सड़क पर दिखा। बीडीओ और सीओ के वाहन विभिन्न मार्गों पर गश्ती करता नजर आया। इस दौरान अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, सोनार पट्टी, विजय सिनेमा आदि मार्गों में चोरी-छुपे दुकान खोलकर बिक्री करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी। नियमों के उल्लंघन करने को लेकर पहले दुकानें सील की गयी। फिर कानूनी कार्रवाई की बात भी सामने आ रही है। अधिकारियों ने इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाइल, किराना सहित अन्य दुकानें सील की है। जिलेभर में 15 मई तक लॉकडाउन जी है, इस दौरान 12 तरह की आवश्यक सेवाएं और दुकान ही खुलने हैं। जिसका समय सुबह 07 बजे से 11 बजे तक पूर्वाह्न निर्धारित है। बावजूद जिले के दुकानदार व संचालक मनमानी कर चोरी-छुपे दुकान व प्रतिष्ठान खोलने की फिराक में जुटे रहते हैं।

----------------------------------

रजौली में लॉकडाउन उल्लंघन पर तीन दुकानें सील

रजौली। रजौली में मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने के आरोप में तीन दुकानों को अधिकारियों ने सील कर दिया। सीओ व थानाध्यक्ष ने नियमों का पालन नहीं करने वाले राज गारमेंट, न्यू राज कलेक्शन एवं राजेश रेडीमेड को सील कर दिया। एसडीओ ने बताया कि लॉक डाउन के नियमों का पालन सभी को करना है। कई दुकानें शटर आधा खोलकर ग्राहकों को धड़ल्ले से सामान दे रहे हैं। रजौली बाजार में ऐसा नजारा आम हो गया था। पिछले दिनों एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद ने 6 दुकानों को सील किया था। बावजूद लोगों को नियमों उल्लंघन करने का भय नहीं है।

----------------------

काशीचक में एक दुकान को किया गया सील

काशीचक। काशीचम में लाकडाउ के नियमों का उल्लंघन करने वाले एक दुकान को सील कर दिया गया। बीडीओ रवि जी और थानाध्यक्ष राजकुमार ने इमली गाछ के समीप रामबली चौहान को अपने कपड़ा दुकान का शटर गिराकर कपड़ा बेचते पकड़ा। नियमानुकूल दुकान को लॉकडाउन तक के लिए सील कर दिया गया। बीडीओ रवि जी ने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर संभव घर में रहने का प्रयास करें। वहीं दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि नियम के विरुद्ध दुकान खुला पाया गया तो दुकान को सील किया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें