मिर्जापुर में पानी की समस्या विकराल, नहीं निकल रहा समाधान
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।नवादा नगर के मिर्जापुर मोहल्ले में पानी की समस्या विकराल हो कर रह गयी है। लोग बेहद परेशान हैं। खासकर दलित मोहल्ले की स्थिति बेहद गंभीर हो कर रह गयी है।

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर के मिर्जापुर मोहल्ले में पानी की समस्या विकराल हो कर रह गयी है। लोग बेहद परेशान हैं। खासकर दलित मोहल्ले की स्थिति बेहद गंभीर हो कर रह गयी है। मुश्किल यह है कि पेयजल संकट का समाधान नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में यह समस्या और भी बड़ी हो गयी है। नवादा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 12 स्थित इस मोहल्ले में यूं तो अन्य कई समस्याएं भी मौजूद हैं लेकिन पानी की समस्या सबसे बड़ी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही यह समस्या और भी बड़ी होती चली जाती है। चूंकि इन दिनों ऐसा ही मौसम चल रहा है और हर दिन भूजल स्तर नीचे गिरता जा रहा है।
कोई न कोई चापाकल हर दिन खराब हो रहा है। ऐसे में पेयजल संकट निरंतर विकराल होता जा रहा है। मुश्किल यह है कि इस मोहल्ले में नल-जल का पानी भी सभी घरों में नहीं पहुंच पा रहा है। इस मोहल्ले की त्रासदी यह भी है कि एक तरफ पेयजल के लिए लोग परेशान हाल हैं तो दूसरी तरफ घरों की नालियों की गंदे जल की निकासी की समस्या भी गंभीर है। इस मोहल्ले में भूमि की अनुपलब्धता के अलावा नगर परिषद द्वारा जारी होने वाले फंड के अभाव जैसे विभिन्न कारणों से नाली के निर्माण में भी दिक्कत है। मिर्जापुर के महादलित टोला, लालू डाक स्थान टोला, ननौरा रोड, बिहारी घाट, साहेबचक और अदरखी बिगहा स्थित हैं, जहां पेयजल संकट एकसमान बना हुआ है। स्थानीय लोगों कहना है कि अन्य समस्याओं को झेलने की मोहल्ले वालों ने लगभग आदत सी डाल ली है परंतु पेयजल का संकट सिरे से झेल नहीं पा रहे हैं। सामान्यत: जहां तक पाइपलाइन बिछे हुए हैं, वहां नल-जल का पानी जैसे-तैसे पहुंच पा रहा था लेकिन वर्तमान में नल-जल का स्थिति बिल्कुल ही ठीक नहीं है। आपूर्ति एकदम से ठप पड़ गयी है। इसका कारण यह है कि वार्ड स्थित बथान वाला बोरिंग बंद पड़ा है। इसके अलावा साहेबचक का मोटर जला पड़ा है। नतीजतन, पेयजल की उपलब्धता का यह विकल्प भी निरर्थक साबित हो रहा है। वैकल्पिक तौर पर चापकल के आसरे वार्डवासी थे, लेकिन इनमें से भी ज्यादातर खराब हैं। ऐसे में पेयजल का संकट काफी परेशानीदायक बना हुआ है। पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव काफी कष्टकारी हो कर रह गया है लेकिन इसका समाधान नहीं निकल पाने से वार्डवासियों के दिन बहुरते नहीं दिख रहे। मिर्जापुर शहरी क्षेत्र के तहत वार्ड नंबर 12 का हिस्सा है लेकिन महादलित टोले का नजारा एकदम से गांव सरीखा ही लगता है। यहां की गलियां और अधिकांश लोगों के आवास आदि इसे भदेस श्रेणी में रखते हैं। अब भी खानाबदोश जैसी जिंदगी जीने को बाध्य यहां की एक बड़ी आबादी नगरीय सुविधाओं से परिचित भी नहीं हो सकी है। नगरीय टैक्स देने के बाद भी अपने हक से वंचित लोगों में घोर निराशा है। हालांकि अपने वार्ड पार्षद की ओर वार्डवासी टकटकी लगाए बैठे हैं और पेयजल समेत तमाम मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर काफी उम्मीद से हैं। -------------------- मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशानियों का अंत नहीं नवादा। शहर के मिर्जापुर स्थित विभिन्न महादलित मोहल्लों में पेयजल के साथ ही जलनिकासी की बाधा भी बनी हुई है। जहां-तहां कच्चे नाले इधर-उधर बहते रहते हैं और लोगों को सामान्य आवाजाही करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यहां-वहां रहने वाले जलजमाव समेत इन मोहल्लों से होने वाली जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान निकालने को लेकर वार्डवासियों की अपने वार्ड पार्षद से गुहार भी बहुत कारगर साबित नहीं हो पा रही है। कहीं फंड तो कहीं जमीन की अनुपलब्धता आड़े आ रही है। इस प्रकार, ऐसी कई योजनाएं ठंडे बस्ते में बंद पड़े हैं। ऐसी विभिन्न परेशानियों के बने रहने से आमजन हर रोज संबंधित मुसीबतों से रोज दो-चार होने को बाध्य रहते हैं। नाली का निर्माण समुचित जलनिकासी व्यवस्था के अभाव के कारण अटकी पड़ी हुई है जबकि कहीं-कहीं भूमि की उपलब्धता के संकट के कारण भी मुश्किलों वाली स्थिति बनी हुई है। ------------------------- मोहल्लों में गंदगी का नहीं निकल रहा कोई निदान नवादा। गंदगी इन मोहल्लों की बड़ी समस्या बनी पड़ी है। नवादा के मिर्जापुर जैसे महत्वपूर्ण वार्ड के विभिन्न महादलित मोहल्लों में गंदगी की समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सफाई कर्मियों द्वारा गलियों को ठीक से साफ नहीं किया जाता है, जिसके कारण बदबू आती है और लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। लोगों में जागरूकता की कमी भी एक बड़ी समस्या है, क्योंकि वे कचरा इधर-उधर फेंक देते हैं, जिससे गंदगी और बढ़ती है। यह महादलितों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी कारण बन रहा है। गंदगी से बदबू आती है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। नियमित सफाई को लेकर मोहल्लेवासी स्वयं जागरूक नहीं हैं, इस कारण मोहल्लों और गलियों में कचरा उठाने की बाधा आड़े आ जाती है। ---------------------------- स्ट्रीट लाइट हैं खराब, मोहल्ला रहता है अंधेरे में नवादा। मिर्जापुर के इन सभी महादलित टोलों-मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट का खराब रहना भी एक बड़ी समस्या बनी पड़ी है। यूं तो हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी लेकिन कुछ ही समय बाद ही सभी खराब हो गए। इस कारण इन मोहल्लों में अंधेरा छाया रहता है। मोहल्ले के विकसित स्वरूप पर यह कलंक सरीखा है लेकिन वार्ड पार्षद के निजी प्रयत्नों के बाद भी कुछ भी भला नहीं हो पा रहा है। अंधेरा दूर करने को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद कहती हैं कि बोर्ड की बैठक में इस योजना को अब तक शामिल करा चुकी हूं। शीघ्र ही इस संबंध में कुछ अच्छा होने की उम्मीद है। ---------------------- आमजनों की व्यथा : मिर्जापुर के महादलित मोहल्लों का हाल एकदम से नहीं बदलता दिख रहा है। महादलित बहुल मोहल्ले में अनेक समस्याएं हैं लेकिन इसका समाधान एकदम नहीं निकल पाना निराश करता है। पेयजल की समस्या का समाधान अविलम्ब निकाला जाना बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी पहल हो। -मुनिया देवी, वार्डवासी। मिर्जापुर में पेजयल की समस्या लगातार कष्टकारी होती जा रही है। पेयजल की किल्लत वाले इस मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या अलग ही परेशानीदायक है। इन समस्याओं की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर जो भी बाधाएं हैं, उसका समाधान जल्द ही निकाला जाना चाहिए। -अनिल सरदार, वार्डवासी। वार्ड में पेयजल की समस्या के समाधान पर भी ध्यान देने की विशेष जरूरत है। नल-जल का हाल तो काफी बुरा है ही लेकिन चापाकल भी खराब रहना मुश्किलों को बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। पेयजल जैसी बेहद जरूरी समस्या का समाधान अविलम्ब निकाला जाए ताकि हमारा भला हो सके। -कांति देवी, वार्डवासी। नवादा नगर के वार्ड 12 के महादलित मोहल्ले की सबसे बड़ी पेयजल समस्या के अलावा वार्ड के कच्चे नाले से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाए तो बड़ा काम हो जाए। पेयजल की समस्या के बाद जलनिकासी की समस्या का निदान निकाला जाना भी बेहद जरूरी है। नगर परिषद इस ध्यान दे। -लिलिमा देवी, वार्डवासी। ----------------------------- वर्जन: अपने फंड से खराब चापाकल बनवाने और पेयजल समस्या का समाधान निकलवाने को मैंने पहली प्राथमिकता के तौर पर लिया है। इन बाधाओं को दूर करने को लेकर हर स्तर पर तत्पर हूं। संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर आम सहमति से चयनित इन योजनाओं को स्वीकृति दिलाने में जुटी हूं। कुछ योजनाओं का संपादन बड़े बजट यानी नगर विकास से कराने की बाध्यता है, लेकिन मैं इसको लेकर भी प्रयत्नशील हूं। -सुनील देवी, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर- 12, नवादा नगर परिषद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।