Hindi NewsBihar NewsNawada NewsSeized 80 carton liquor from trawler laden Warisaliganj

वारिसलीगंज में बालू लदे ट्रैक्टर से 80 कार्टन शराब जब्त

थाना क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर रात नगर पंचायत के माफी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया। जांच के दौरान ट्रैक्टर में...

हिन्दुस्तान टीम नवादाSat, 27 Oct 2018 02:53 PM
share Share
Follow Us on

वारिसलीगंज। निज संवाददाता

थाना क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर रात नगर पंचायत के माफी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया। जांच के दौरान ट्रैक्टर में बालू के नीचे छिपाकर रखा 80 कार्टन विदेशी शराब पाई गई।

थानाध्यक्ष मृत्युजंय प्रसाद सिंह ने बताया कि माफी गांव में शिव मंदिर के पास ट्रैक्टर के बालू में छिपाकर शराब लाई जा रही है। इसके बाद थानाध्यक्ष ने टीम गठितकर संबंधित स्थान पर छापेमारी की। जब्त शराब में किंग्स गोल्ड स्पेशल कंपनी के 750 एमएल की 43 कार्टन तथा रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल की 37 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। इधर, जिला खनन विभाग के अधिकारी ट्रैक्टरों पर लदे बालू की जांच कर रहे है। उन्होंने बताया कि बिना चालान के बालू पाए जाने पर ट्रैक्टर स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

पकरीबरावां में शराब के साथ तीन गिरफ्तार

पकरीबरावां पुलिस ने पोकसी गांव में छापेमारी कर चार लीटर शराब के साथ घमंडी कुमार एवं बेदू मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी तरह धमौल ओपी की पुलिस ने धमौल बाजार निवासी छक्कू कुमार के घर से 15 लीटर शराब जब्त किया गया है। ओपी प्रभारी रणविजय कुमार ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नि.सं.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें