स्कूल हैं बंद, कैसे होगा वीएसएस का पुनर्गठन
सरकारी प्रारंभिक स्कूलों की बेहतर देखरेख के लिए नए सिरे से विद्यालय शिक्षा समितियों का पुनर्गठन किया जाना है। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एसपीडी ने पिछले माह आदेश जारी किया था। इसके तहत...
नवादा। निज प्रतिनिधि
सरकारी प्रारंभिक स्कूलों की बेहतर देखरेख के लिए नए सिरे से विद्यालय शिक्षा समितियों का पुनर्गठन किया जाना है। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एसपीडी ने पिछले माह आदेश जारी किया था। इसके तहत जिले के 1607 प्रारंभिक स्कूलों में विद्यालय शिक्षा समितियों का फिर से गठन किया जाना है। डीपीओ समग्र शिक्षा की ओर से सभी बीईओ को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं। फिलहाल कोरोना संक्रमण के बढ़ने से जिले के शिक्षण संस्थान बंद हैं। कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन किया जाना है। 15 मई तक स्कूलों को बंद किया गया है। लिहाजा विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर आमसभा कैसे हो सकेगी। यह यक्ष प्रश्न सामने है। जिले में दर्जनों स्कूलों में पिलहाल तदर्थ समिति बनाकर काम चलाया जा रहा है। शिक्षा समिति के गठन के लिए पोषक क्षेत्र के लोगों के साथ ही वार्ड सदस्य, महिलाओं के बीच आम सभा की जाती है। इसी में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव आदि का चयन किया जाता है।
तीन साल के लिए होता है गठन
स्कूली बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा संशोधित नियमावली 2013 के तहत तीन वर्षों के लिए विद्यालय शिक्षा समितियों का गठन किया गया था। जिले के प्राइमरी स्कूलों में जहां तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है या 30 जून तक होने वाला है, वहां विद्यालय कार्य को बनाए रखने के उद्देश्य से जून 21 तक विस्तारित किया जाना है। जहां शिक्षा समितियों ने तीन साल की अवधि पूरी कर ली है। वैसे सभी स्कूलों में शिक्षा समिति के दोबारा गठन 31 जून तक किया जाना है। स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की मां समिति की सचिव होंगी। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य होंगे। समिति के गठन की जिम्मेदारी संकुल समन्वयकों को दी गई है। शिक्षा समिति का गठन अभिभावकों की आमसभा बुलाकर नियमानुसार किया जाएगा। इसकी सूचना निबंधक पदाधिकारी सह बीईओ को भी देनी है। अब सवाल यह उठता है कि इन प्रक्रियाओं के लिए आम सभा अनिवार्य है। लिहाजा आने वाले दिनों में पता चलेगा कि शिक्षा समितियों का पुनर्गठन कैसे होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।