Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाROB to be made between Manjhave and Tilaiya

मंझवे और तिलैया के बीच बनेगा आरओबी

राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 82 के निर्माण कार्य तेजी पर है। नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा नवादा जिला से होकर गुजर रहा है। गया जिला से नवादा में प्रवेश के साथ ही एनएच मंझवे और हिसुआ के बीच किउल गया रेलखंड को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 13 Sep 2020 05:11 PM
share Share

राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 82 के निर्माण कार्य तेजी पर है। नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा नवादा जिला से होकर गुजर रहा है। गया जिला से नवादा में प्रवेश के साथ ही एनएच मंझवे और हिसुआ के बीच किउल गया रेलखंड को क्रॉस करेगी। ऐसे में इन स्थलों के बीच रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है।

कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में रेलवे एवं बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में गया-हिसुआ-राजगीर-बिहारशरीफ फोरलेन एनएच परियोजना के तहत पथ चेनेज 43$961 पर अवस्थित लेवल क्रॉसिंग (मंझवे हॉल्ट एवं तिलैया रेलवे स्टेशन के बीच) पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए लेवल क्रॉसिंग सिफ्टिंग का कार्य प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। डीएम ने तीन से चार महीने में लेवल क्रॉसिंग सिफ्टिंग कार्य को हर हाल में पूरा करने को निर्देश दिया, जिससे शीघ्रता से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो सके। बैठक के दौरान जिला भूअर्जन पदाधिकारी मोकीमुद्दीन, डीआरडीए निदेशक प्रशान्त अभिषेक, जीडीएम राम कुमार यादव, डीएसआरडीसी एनएच 82 के असिस्टेंट ईन्जीनियर काजल सहित रेलवे इंजीनियर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें