Hindi NewsBihar NewsNawada NewsRoad Safety Action Plan Initiated to Curb Rising Traffic Accidents in Nawada

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए सेफ्टी एक्शन प्लान पर करें काम

नवादा में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीएम रवि प्रकाश ने रोड सेफ्टी एक्शन प्लान पर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' रणनीति लागू करने की बात कही। पेट्रोल पंप संचालकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 12 Jan 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए रोड सेफ्टी एक्शन प्लान पर काम करने की हिदायत डीएम रवि प्रकाश ने दी है। उन्होंने इसके लिए नो हेलमेट, नो फ्यूल की रणनीति लागू् करने पर जोर दिया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ डीएम ने चर्चा कर इस संबंध में रणनीति तय की, जिस पर अमल को लेकर उन्होंने प्रेरित किया। जिला पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताते हुए सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देश दिया कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति नहीं करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाकर सड़क एक्सीडेंट रोकने का प्रयास जरूरी है। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूली वाहनों का संभागीय निरीक्षक द्वारा निरीक्षण कर फिटनेस करायें। प्रचार-प्रसार के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों संबंधी जन जागरूकता फैलायें। माइकिंग के द्वारा भी सभी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने चिकित्सा विभाग एवं परिवहन विभाग को समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन कार्यालय एवं रोडवेज, बस अड्डा पर नेत्र शिविर का आयोजन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, समाचार पत्रों तथा जनपद के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगवाकर सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया। विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को नो हेलमेट, नो सीटबेल्ट, तो नो पेट्रोल, नो डीजल का बैनर पेट्रोल पम्प परिसर में लगाने का निर्देश दिया। वाहन चालकों को इस नियम का पालन करने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को भी जागरूकता फैलाने के लिए वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में कहा गया कि जिन पेट्रोल पम्प के द्वारा इसमें लापरवाही बरती जाएगी, उनके ऊपर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी। साथ ही जो वाहन चालक पम्प पर इस निर्देश का अनुपालन नहीं करेंगे उनके ऊपर भी चालान किया जाएगा। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पाण्डेय, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी नवेंदु शेखर, पेट्रोल पम्प संघ के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद, परिवहन विभाग के सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पेट्रोल पम्प के संचालक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें