नए आलू व प्याज समेत सब्जियां भी महंगी, रसोई का बिगड़ा बजट
नवादा में सब्जियों की महंगाई ने आम लोगों को परेशान कर दिया है। आलू की आवक में 50% कमी के कारण इसकी कीमत 50-55 रुपये प्रति किलो पहुँच गई है। प्याज भी 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। शादी-विवाह के सीजन...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सब्जियों पर महंगाई का असर आम लोगों को परेशान कर रहा है। आलू की आवक में 50 फीसदी तक कमी हो जाने के कारण इसके दाम बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब में सीजन लेट होने से नई फसल के आलू की आवक में कमी बताई जा रही है। बीते वर्ष नवम्बर में नये सीजन का आलू 25-30 रुपये प्रति किलो लेकिन इस बार 50 से 55 रुपए के पार तक कीमत पहुंच चुकी है। पुराने आलू भी 30-35 रुपए के दर पर बिक रहे हैं। इधर, प्याज के दाम में भी वृद्धि है। थोक में 45 रुपए तो खुदरा में अब भी 70 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बिक रहे हैं। आलू व प्याज के भाव में तेजी से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई। थोक कारोबारी मिस्टर ने बताया कि विगत दस वर्षों में नवम्बर में आलू का भाव पहले इतना अधिक कभी नहीं रहा। पिछले वर्ष इन दिनों आलू 25 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। बताया कि दिसम्बर में यूपी में आलू का सीजन शुरू होता है। उसके बाद बाजार में आलू की भरपूर आवक शुरू हो जाएगी। इसके बाद आलू के दाम कम होने के आसार हैं। इधर,प्याज की कीमत भी उपभोक्ताओं को रुला रही है। बाजार में प्याज 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सगहा प्याज भी 65 रुपए प्रति किलो है। दुकानदार लाल बाबू ने बताया कि नासिक से अभी भरपूर नए प्याज की आवक नहीं हो रही है। विक्रेता सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि नए आलू की आवक कम होने से पुराने आलू की कीमत में भी तेजी बरकरार है। बाजार में पुराना आलू भी 30 से 35 रुपए किलो बिक रहा है। बाजार में ज्यादातर यूपी का पुराना आलू ही बिक रहा है। दुकानदारों ने बताया कि जब तक नये आलू की आवक नहीं बढ़ेगी, पुराने आलू की कीमत में तेजी रहने का अनुमान है। हरी सब्जियों में भी तेजी बरकरार फूलगोभी को छोड़कर अन्य हरी सब्जियों में तेजी बरकरार है। फूलगोभी साइज के हिसाब से दस रुपए से लेकर 25 रुपए तक की कीमत पर बिक रहे हैं। इन दिनों इसकी आवक भी काफी बेहतर है। लेकिन अन्य सब्जियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। शादी-विवाह के सीजन शुरू होने से इन दिनों सब्जियों की मांग अधिक हो रही है इसलिए कीमतें बढ़ती जा रही हैं। बाजार में परवल 80 रुपए तो मटर 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। टमाटर का भाव भी 45 रुपए प्रति किलो बना हुआ है। अन्य सब्जियां भी अमूमन 25 से लेकर 40 रुपए प्रति किलो की दर पर बिक रहे हैं। गांधी नगर, पार नवादा की ग्राहक पूजा देवी बताती हैं कि आमतौर पर नवम्बर महीने में कीमतें स्थित रहती हैं लेकिन इस माह में भी सब्जियों के भाव बढ़े रहने से रसोई का बजट गड़बड़ हो कर रह गया है। पार नवादा नीम टोला की उमा देवी ने बताया कि आलू व प्याज की कीमत नवम्बर महीने में इतनी अधिक कभी नहीं रहती थी। रसोई का स्वाद इन दिनों एकदम से बिगड़ कर रह गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।