Hindi NewsBihar NewsNawada NewsReward Announced for Missing 5-Year-Old Kavya in Nawada

काव्या की बरामदगी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित

नवादा में 5 वर्षीय काव्या उर्फ सान्वी की बरामदगी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। काव्या 1 जनवरी को अपने ननिहाल से लापता हो गई थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है, लेकिन 11 दिन बीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 12 Jan 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काव्या उर्फ सान्वी की बरामदगी के लिए 50 हजार के इनाम की घोषणा की गयी है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान द्वारा शनिवार को काव्या से संबंधित सूचना देने पर इनाम की घोषणा की गयी है। नवादा पुलिस के सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर काव्या की तस्वीर जारी कर नरहट थाना के मोबाइल नंबर 9431822277 पर काव्या से संबंधित सूचना शेयर करने की अपील की गयी है। 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को काव्या का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पांच वर्षीया काव्या उर्फ सान्वी अपने ननिहाल नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव से लापता हो गयी थी। काव्या के नाना राजेश कुमार के मुताबिक 01 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह घर से खेलने के लिए बाहर निकली। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। इस मामले में नरहट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज है। काव्या सेना के जवान शिवशंकर कुमार की बेटी है। शिवशंकर मूलत: पकरीबरावां के असमां गांव के रहने वाले हैं। एसपी द्वारा की जा रही लगातार मॉनिटरिंग काव्या की बरामदगी को लेकर एसपी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इस मामले में रजौली के एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी है। डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीम व तकनीकी सेल लगातार एसआईटी को सहयोग कर रहा है। जांच के लिए कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस गया से लेकर हावड़ा तक रेलमार्ग व विभिन्न सड़क मार्गों पर काव्या की तलाश की जा रही है। जगह-जगह पर लगी सीसीटीवी फुटेज आदि को भी खंगाला जा रहा है। दुर्घटना की आशंका के आलोक में समीपवर्ती नदी, पोखर, आहर आदि की भी तलाशी ली गयी। परंतु काव्या का कोई सुराग नहीं मिल सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें