जिले में झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत
ताऊते तूफान का असर गुरुवार को जिले भर में दिखाई दिया। गुरुवार सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कभी धीमी तो कभी झमाझम बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा। ताऊते का असर इधर कई दिनों से बारिश के...
नवादा। निज प्रतिनिधि
ताऊते तूफान का असर गुरुवार को जिले भर में दिखाई दिया। गुरुवार सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कभी धीमी तो कभी झमाझम बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा। ताऊते का असर इधर कई दिनों से बारिश के रूप में देखा जा रहा है। बुधवार की दोपहर भी शहर में झमाझम बारिश हुई। गुरुवार को सुबह छह बजे से ही अचानक बारिश के बाद मौसम काफी खुशगवार हो गया। बारिश के कारण मौसम में आए बदलाव के कारण गुरुवार को अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि रात का तापमान 26 डिग्री पर अटका रहा। बारिश से शहर में जगह-जगह जल जमाव हो गया। शहर के स्टेशन रोड, पोस्टमार्टम रोड, पुरानी जेल रोड, सब्जी बाजार, गोला रोड आदि की सड़कों पर जल-जमाव के साथ कीचड़मय हो गया। कीचड से सड़कों पर फिसलन बढ़ने लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में 2 दिनों से छाए घने काले बादलों से हवाओं के साथ बौछारें गिर रहीं हैं। दो-तीन दिन से लगातार वैशाख के महीने में बरसात की झड़ी ने लोगों को सावन का अहसास करा दिया है। वहीं नारदीगंज और वारिसलीगज में भी दिनभर झमाझम बारिश होती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।