Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाRazauli murder case Police could not reach the result

रजौली हत्याकांड:नतीजे पर नहीं पहुंच सकी पुलिस

रजौली हत्याकांड में पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल सका है। घटना के छह दिन बाद भी पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। मामला सिरदला थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव की एक महिला व उसके चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 18 May 2021 01:00 PM
share Share

नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

रजौली हत्याकांड में पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल सका है। घटना के छह दिन बाद भी पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। मामला सिरदला थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव की एक महिला व उसके चार बच्चों की मौत से जुड़ा है। इनकी लाशें रजौली थाना क्षेत्र में स्थित फुलवरिया डैम से बरामद की गयी थी। मृतका के पिता के बयान पर दर्ज हत्या की प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने तीन नामजद लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया। परंतु पुलिस खुद ही इस मामले को हत्या मानने के लिए तैयार नहीं है। खासकर तब तक, जब तक कि पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध हत्या से संबंधित कोई ठोस सबूत हासिल नहीं हो जाता। दूसरी ओर बिना किसी सबूत के घटना को आत्महत्या बताना भी पुलिस के लिए आसान नहीं होगा। यही कारण है कि पुलिस सबूत हासिल किये बिना इस बारे में कुछ भी बताने से फिलहाल इनकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक मामले में फिलहाल अनुसंधान जारी है।

15 किमी दूर कैसे पहुंची लाशें

रजौली के फुलवरिया डैम में जिस जगह से पांचों की लाशें बरामद हुईं, वह सिरदला थाने के कसियाडीह गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर बताया जाता है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि यदि इनकी हत्या सिरदला में हुई तो आखिर पांच-पांच लाशें फुलवरिया डैम तक कैसे पहुंची। दूसरा सवाल यह भी है कि यदि इनकी हत्या रजौली में की गयी तब भी इन लोगों ने सिरदला से रजौली तक की 15 किमी की दूरी आखिर किस सवारी से तय की। लॉकडाउन में जबकि वाहनों का परिचालन तकरीबन ठप पड़ा है,यह लोग डैम तक आखिर पहुंचे कैसे। दूसरी ओर, यदि इनलोगों ने आत्महत्या की तो निश्चय ही यह रात में हुआ होगा,क्योंकि दिन में पांच लोग बारी-बारी से जहर खाकर डैम में कूदें और किसी की उन पर नजर न पड़े यह नामुमकिन प्रतीत होता है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी है कि दिन भर यह लोग कहां रहे। अब तक की पुलिसिया अनुसंधान के मुताबिक महिला अपनी बहन के घर सिरदला के अमझरी गांव नहीं गई थी। तो आखिर यह लोग कहां रहे दिन भर? एक सवाल यह भी कि पांच लोगों ने जहर खाया अथवा उन्हें खिलाया गया तो यह जहर आया कहां से? इसके अलावा भी कई ऐसे सवाल हैं,जिनका जवाब ढूंढे बगैर पुलिस के लिए किसी नतीजे पर पहुंचना आसान नहीं होगा।

प्राथमिकी के बाद तीन जेल भेजे गये

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया व उन्हें 14 मई को जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गये लोगों में सिरदला थाना क्षेत्र के कसिया डीह गांव निवासी मृतका के पति सुनील यादव, सास कौशल्या देवी व ससुर रघुनी यादव शामिल हैं। मृतका के पिता रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव के चतरो टोला निवासी छोटू यादव के बयान पर इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। 12 मई को रजौली थाने में दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति, सास, ससुर, देवर व ननद शामिल हैं। आरोप है कि पांचों ने मिलकर उसकी बेटी व नाती-नतिनी को जहर खिलाकी मार डाला व इनकी लाशें डैम में फेंक दी।

12 मई को मिली थी पांच लाशें

12 मई की सुबह रजौली के फुलवरिया डैम स्थित बांध के समीप किनारे से एक महिला व उसके चार बच्चों की लाशें बरामद की गयी थी। मृतकों में सिरदला थाना क्षेत्र के कसिया डीह गांव के सुनील यादव की पत्नी निर्मला देवी (35), बेटी नीतू कुमारी (13), निशा कुमारी (10), निशु कुमारी (08) व पुत्र रूपेश कुमार (06) शामिल थे। अब तक के अनुसंधान के मुताबिक 11 मई की सुबह करीब 09:30 बजे निर्मला देवी सिरदला के कसिया डीह स्थित अपने ससुराल से बिना किसी को कुछ बताये बच्चों को लेकर घर से निकल गयी। रात तक उनके घर नहीं लौटने पर माता-पिता ने अपने बेटे सुनील यादव को फोन पर घटना की जानकारी दी। सुनील यादव ओडिसा में एक निजी कम्पनी में ड्राइवर बताया जाता है।

विसरा जांच में खुलेगा घटना का राज

महिला व उसके चार बच्चों की मौत का राज विसरा जांच में खुल सकता है। सदर अस्पताल की मेडिकल बोर्ड ने इनकी बॉडी के विसरा जांच की अनुशंसा की है और तब तक के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की ओपिनियन रिजर्व रख लिया है। इस बीच मेडिकल बोर्ड ने मृतकों के शरीर का विसरा प्रिजर्व कर लिया है। बता दें कि आमतौर पर जहर के मामले में विसरा जांच की अनुशंसा की जाती है। विसरा जांच व पोस्टमार्टम की ओपिनियन रिजर्व रखने से जहर से मौत होने की आशंका को बल मिलता है। इधर, चर्चा है कि जहर का खाली डिब्बा घटनास्थल के समीप देखा गया था। परंतु उसे भीड़ में से किसी ने उठाकर इधर-उधर कर दिया। पुलिस अब तक इस बारे में कुछ खास पता नहीं कर सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें