Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाRaoli raids in jungle huge amount of liquor confiscated

रजौली जंगल में छापा, भारी मात्रा में शराब जब्त

मद्य निषेध विभाग की टीम ने विशेष अभियान के तहत रजौली जंगल में ताबड़तोड़ छापेमारी कर भारी मात्रा चुलाई शराब बरामद की। बरामद की गयी शराब की मात्रा करीब 540 लीटर आंकी जा रही है। घटना सोमवार की रात की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 24 March 2021 03:20 PM
share Share

नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

मद्य निषेध विभाग की टीम ने विशेष अभियान के तहत रजौली जंगल में ताबड़तोड़ छापेमारी कर भारी मात्रा चुलाई शराब बरामद की। बरामद की गयी शराब की मात्रा करीब 540 लीटर आंकी जा रही है। घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है।

मद्य निषेध विभाग को रजौली जंगली इलाके के कई गांवों में व्यापक रूप से शराब निर्माण व बिक्री करने की सूचना मिली थी। साथ ही यह भी सूचना थी कि होली को लेकर जंगलों में शराब स्टॉक की जा रही है। सूचना पर अधीक्षक मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद द्वारा निरीक्षक अभिषेक आनंद व एसआई गुड्डू कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम मंगलवार की शाम करीब 07 बजे जंगल में पहुंची। 07 बजे से रात 11 बजे तक सतगीर व मंझली गांवों में लगातार छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में तीन बाइक से ले जायी जा रही 250 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी। मंझली गांव में तीनों बाइक पर क्रमश: 150,60 व 40 लीटर शराब लदी पायी गयी। तीनों धंधेबाज बाइक छोड़कर नहर में कूद कर भाग निकले। बाइक जब्त कर ली गयी है।

सतगीर से 290 लीटर शराब जब्त

सतगीर गांव से मद्य निषेध विभाग की टीम ने 290 लीटर शराब बरामद की। शराब दो बड़े व चार छोटे प्लास्टिक के गैलनों में जंगल में जमीन के नीचे गाड़कर रखी गयी थी। टीम ने गैलन समेत शराब जब्त कर लिया। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस मामले में तीन अज्ञात बाइक सवारों व एक फरार धंधेबाज के विरुद्ध मद्य निषेध विभाग द्वारा अभियोग दर्ज किया गया है।

रजौली में 48 बोतल बियर के साथ बाइक जब्त

सोमवार की रात दिबौर घाटी में गश्ती के दौरान पुलिस ने 48 बोतल बियर के साथ एक बाइक को जप्त किया है, जब कि धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल ओर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि दिबौर की ओर गश्त कर रहे एएसआई निरंजन कुमार सिंह के द्वारा दिबौर घाटी से सोमवार की रात किंगफिशर कंपनी का 500 एमएल के 48 बीयर बोतल बरामद किया गया है। साथ ही एक बाइक स्प्लेंडर संख्या बीआर 27 एन 1645 को जप्त किया गया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल में धंधेबाज भागने में सफल रहा इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें