Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाRally removed resolution given for nomination

रैली निकाल नामांकन के लिए दिलाया संकल्प

हिसुआ में बुधवार को प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान की जागरूकता रैली निकली, जिसमें प्रखंड, शिक्षा विभाग, बाल विकास और जीविका के अधिकारी और कर्मी सहित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बीडीओ डॉ मृत्युंजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 11 March 2021 02:00 PM
share Share

हिसुआ। निज संवाददाता

हिसुआ में बुधवार को प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान की जागरूकता रैली निकली, जिसमें प्रखंड, शिक्षा विभाग, बाल विकास और जीविका के अधिकारी और कर्मी सहित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, बीईओ कोमुद नारायण ऩे बीआरसी से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जो नगर का भ्रमण किया। नगर भ्रमण के बाद रैली प्रखंड कार्यालय परिसर में समाप्त हुई और वहां पर सभा का रूप ले संबोधन आदि का काम हुआ।

बीआरपी संजय कुमार सहित बीआरपी, केआरपी, विकास मित्र, शिक्षा सेवक, शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राएं विशेष नामांकन अभियान का नारा का उद्घोष करते नगर का भ्रमण किया। शिक्षा गीतों के माध्यम से अभिभावक और आम लोगों को अभियान में सहयोग करने की अपील की। गौरतलब हो कि 08 मार्च से शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लगातार कार्यक्रम होना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हिसुआ प्रखंड साधन सेवी एवं लेखापाल के शिक्षक-शिक्षिकाओं, सरकारी कार्यालय कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और माम लोगों को जगाया और नामांकन के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने में सहयोग की अपील की। साथ ही इस विशेष नामांकन अभियान में नवाचार के माध्यम से एवं अपने महत्वाकांक्षी योजनाओं से इस विशेष अभियान को सफल बनाने वाले शिक्षक से से भी शिक्षक कर्मी के बीच पारितोषिक वितरण करने की घोषणा भी की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें