Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाRain thunderstorm and lightning in the district

जिलेभर में आंधी के साथ बारिश, गुल रही बिजली

जिले में बुधवार को एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। गरज और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। आंधी से शहर के कदमकुंआ मोहल्ला स्थित एक झोपड़पट्टी के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे झोपड़पट्टी ध्वस्त हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 6 May 2021 06:30 PM
share Share

नवादा। निज प्रतिनिधि

जिले में बुधवार को एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। गरज और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। आंधी से शहर के कदमकुंआ मोहल्ला स्थित एक झोपड़पट्टी के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे झोपड़पट्टी ध्वस्त हो गया। इस घटना में बबलू कुमार की 4 वर्षीय पुत्री मानवीर कुमारी, 6 वर्षीय पुरुषोत्तम कुमार, 4 वर्षीय सौरभ कुमार चोट पहुंचने की सूचना है। वहीं शहर के कई इलाकों में बिजली भी घंटों गुल रही।

अचानक आसमान में काले काले बादल उमड़ने -घुमड़ने लगे। इसके बाद गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही आंधी ने क्षति पहुंचाई। अभी तक तीन बार मौसम का मिजाज जिले में बदल चुका है। पिछले दिनों आए आंधी व पानी से जिले के विभिन्न भागों में भारी क्षति पहुंची थी। इस बेमौसम की बारिश से किसानों को हानि उठानी पड़ रही है। खलिहाल में रखे गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है। वहीं इस बारिश से एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।

--------------------------

हिसुआ में तार पर गिरा पेड़ा, बिजली बाधित

हिसुआ। निज संवाददाता

बुधवार को दोपहर बाद तेज आंधी पानी आने के बाद हिसुआ की बिजली बंद हो गयी। बड़ैल के समीप नवादा ग्रीड से हिसुआ आये हाई टेंशन का 33000 वोल्ट के तार-पोलों में फॉल्ट आ गया। तार पर पेड़ गिर पड़ा। गौरतलब हो कि हिसुआ में आंधी और पानी आने के बाद अक्सर बिजली बंद हो जाती है। तेज आंधी आये या कम हवा चले। बिजली बंद होना निश्चित है। कई दिनों लगातार बिजली बंद हो रही है। मंगलवार की शाम भी इसी तरह के फॉल्ट की वजह से बिजली बंद हुई। रविवार की रात को भी बिजली ऐसी ही फाल्ट के वजह से बंद हुई। समाचार प्रेषण तक बिजली बहाल नहीं हुई थी। जेई संजय कुमार ने बताया कि काम चल रहा है। शाम तक बिजली जरूर बहाल हो जाएगी।

-------------

कौआकोल में तेज आंधी पानी से पहुंचा नुकसान

कौआकोल। बुधवार को तेज हवा के साथ हुई बारीश से लोगों को गर्मी से राहत को जरूर मिली है, पर भारी नुकसान भी पहुंचे हैं। तेज हवा से जहां आम के टिकोरे भारी मात्रा में बर्बाद हुए हैं, वहीं गरमा सब्जी की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी के कारण हवा में कई घरों की छप्पर व करकट उड़ गये। कई स्थानों पर तेज आंधी के कारण पेड़ पौधे उखड़ गये। जिससे आम जनों को भारी परेशानी हुई है। वहीं कई स्थानों पर बिजली की तार गिर जाने से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल रहने के कारण आम लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार सा मच गया। तेज गति से आये आंधी के कारण कई स्थानों पर बिजली की तार पर पेड़ों की टहनियां गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

---------------

सिरदला में पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित

सिरदला। बुधवार को दोपहर बाद तेज आंधी पानी आने से क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में एलटी लाइन के पोल पर पेड़ की टहनी टूट कर गिर जाने से पोल तथा तार टूटकर नीचे गिर गया है। जिससे प्रखंड के इस्माइलपुर गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से नए पोल गाड़ कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

----------------

ठनका गिरने से पशु की मौत

पकरीबरावां। पकरीबरावां प्रखण्ड के भगवानपुर के बधार में बुधवार को ठनका गिरने से एक पशु की मौत हो गई। जबकि एक अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गया है। पीड़ित रामविलास यादव ने बताया कि बधार में ही पशु चर रहे थे। ठनका गिरने से यह हादसा हुआ है।

--------------------

रोह में वज्रपात से कई पेड़ झुलसे

रोह। बुधवार को दोपहर बाद हुई बेमौसम बारिश के दौरान रोह प्रखंड क्षेत्र में खूब वज्रपात हुआ। वज्रपात से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन दर्जनों पेड़ के झुलसने की सूचना मिली है। मड़रा गांव के छूत अहरी के पास हुए वज्रपात से ताड़ का पेड़ धू-धूकर जलने लगा। जिसे देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए। कई लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाकर वायरल किया है। निप्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें