Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाRailway Employees Rally at Tilaiya Junction Demands for Old Pension Restoration and Job Security

कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प

शुक्रवार को तिलैया जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों की सभा आयोजित की गई। सभा में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने, कार्य अवधि 08 घंटे करने, और रेलवे के निजीकरण के खिलाफ नारे लगाए। यूनियन के अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 23 Nov 2024 04:51 PM
share Share

हिसुआ, संवाद सूत्र। शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे दानापुर रेल मंडल के तिलैया जंक्शन पर पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस नवादा शाखा की ओर से रेल कर्मचारी सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के जोनल अध्यक्ष एवं एनएफआईआर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बीपी सिंह, जोनल उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पटना शाखा-1 के अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह, पटना शाखा- 2 के अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, सचिव वीर अर्जुन, उपाध्यक्ष आलोक कुमार, पटना के ट्रेन मैनेजर मधुसूदन प्रसाद, अरविन्द कुमार, अभय कुमार, शशिकांत वर्मा, लोको पायलट अलोक कुमार आदि उपस्थित रहे। सभा से पहले जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमें रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने, एलडीसी ओपन टू ऑल करने, ट्रैक मैन का प्रमोशन करने, कार्य अवधि 08 घंटा करने, रेलवे का निजीकरण बंद करने, सेवा के दौरान मृत्यु पर शहीद का दर्जा देने आदि मांगों के समर्थन में नारा लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान यूनियन के अधिकारियों ने कर्मचारी की समस्या सुनने के बाद उनकी समस्याओं के निदान की बातें कही। साथ ही यूनियन की मान्यता के लिए 04, 05 और 06 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस को आम छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से जिताने की अपील की, ताकि मांगों को जोरदार तरीके से उठाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें