Hindi NewsBihar NewsNawada NewsRaids in Razauli several liquor kilns destroyed

रजौली में छापेमारी, शराब की कई भट्ठियां ध्वस्त

रजौली थाना क्षेत्र की जोगिया मारण पंचायत अंतर्गत जमुदाहा एवं कुंभियातरी गांव में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान वहां संचालित सात शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर 400 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 12 April 2021 02:50 PM
share Share
Follow Us on

रजौली। संवाद सूत्र

रजौली थाना क्षेत्र की जोगिया मारण पंचायत अंतर्गत जमुदाहा एवं कुंभियातरी गांव में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान वहां संचालित सात शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर 400 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया। साथ ही मौके से पुलिस टीम ने करीब 10 हजार लीटर तैयार जावा महुआ शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट किया। शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। इस दौरान एक धंधेबाज और तीन बाइक को जप्त किया गया है।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि छापेमारी में शराब निर्माण में लगे जमूंदाह गांव निवासी स्वर्गीय शोमर सिंह के बेटे शहदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जब्त बाइकों को थाना परिसर में लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में संचालित शराब भट्ठियों के निर्माण में लगे गिरफ्तार व्यक्ति के अलावा अन्य निर्माणकर्ताओं का पता लगा लिया गया है। इस धंधे में करीब 10 से 12 लोग और शामिल हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के अलावे इस धंधे में शामिल अन्य लोगों पर भी उत्पाद अधिनियम के के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

विदेशी शराब के साथ पांच गिरफ्तार

रजौली थाना क्षेत्र की चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर लग्जरी कार में रहे चार बोतल विदेशी शराब के साथ पांच व्यक्तियों को उत्पाद विभाग एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद एसआई राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि करीब रात 11 बजे झारखण्ड की ओर से आ रहे लग्जरी वाहन को जांच के लिए रोका गया। कार से झारखण्ड निर्मित 180 एमएल के चार बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद नालन्दा जिले के दीपनगर थाना के विजवन गांव निवासी अर्जुन चौधरी के बेटे राकेश चौधरी तथा कोशुक गांव निवासी राम अवतार पासवान के बेटे रविंद्र पासवान व रविंद्र पासवान के बेटे अभिषेक राज एवं नूरसराय थाना के बड़ारा निवासी स्व. रामस्वरूप पासवान के बेटे रामरतन पासवान के साथ स्थावां थाना के गफूर बिगहा निवासी विजय यादव के बेटे बब्लू कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे रजरप्पा से पूजा अर्चना करके नालन्दा लौट रहे थे। उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी पांच लोगों पर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्रथिमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें