Hindi NewsBihar NewsNawada NewsRaid on illegal mining JCB machine seized

अवैध खनन पर छापेमारी, जेसीबी मशीन जब्त

सवैयाटांड़ पंचायत में अभ्रक के अवैध उत्खनन को रोकने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में टोपा पहाड़ी स्थित अभ्रक माइंस पर अभ्रक का अवैध उत्खनन करने के क्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 15 May 2021 06:10 PM
share Share
Follow Us on

रजौली। एक प्रतिनिधि

सवैयाटांड़ पंचायत में अभ्रक के अवैध उत्खनन को रोकने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में टोपा पहाड़ी स्थित अभ्रक माइंस पर अभ्रक का अवैध उत्खनन करने के क्रम में एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया। जब्त जेसीबी मशीन झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोंढाकोला निवासी व पारहो पंचायत के मुखिया सिकंदर साव का बताया जाता है।

रजौली पूर्वी के वनपाल वीरेंद्र पाठक ने बताया कि सवैयाटांड़ पंचायत में अभ्रक के अवैध उत्खनन को रोकने को लेकर सपही, चटकरी स्थित बंद पड़े शारदा माइंस, टोपा पहाड़ी में अभ्रक का खनन करने वाले माफियाओं को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया। जेसीबी मशीन मुखिया सिकन्दर साव का है। खनन क्षेत्र से जेसीबी मशीन जब्त करने के बाद खनन माफिया सिकन्दर साव पर वन विभाग अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। टोपा पहाड़ी क्षेत्र में स्थित अभ्रक माइंस में अवैध खनन करने वाले अभ्रक माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वनपाल ने कहा कि सवैयाटांड़ पंचायत स्थित अभ्रक खदानों में अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के विरुद्ध नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाए जाएगा। छापेमारी अभियान चलाकर खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग द्वारा अभ्रक खनन को रोकने को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। छापेमारी टीम में वनपाल के अलावे वनरक्षी कुंदन कुमार, विपिन कुमार समेत वन टेकर के दर्जनों कर्मचारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें