उत्पाद टीम का छापा, दो शराब भट्ठियां ध्वस्त
चुनाव को लेकर उत्पाद पुलिस का जिले में शराब के विरुद्ध अभियान जारी है। इसी क्रम में उत्पाद पुलिस की टीम ने हिसुआ के तुंगीचक पर गांव में गुरुवार की देर शाम छापेमारी कर दो शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर...
चुनाव को लेकर उत्पाद पुलिस का जिले में शराब के विरुद्ध अभियान जारी है। इसी क्रम में उत्पाद पुलिस की टीम ने हिसुआ के तुंगीचक पर गांव में गुरुवार की देर शाम छापेमारी कर दो शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मौके से पुलिस ने आठ सौ लीटर के करीब जावा- महुआ की तैयार की जा रही अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट कर दी गई। उत्पाद पुलिस ने इस दौरान कई उपकरणों के साथ 22 लीटर तैयार चुलाई शराब भी बरामद की। हिसुआ के तुंगीचक पर गांव में शराब की भट्ठियां चलाए जाने की मिली गुप्त सूचना पर उत्पाद पुलिस द्वारा टीम गठन कर कार्रवाई की गयी। इधर, देर शाम हिसुआ थाना क्षेत्र के सेराज नगर में पुल के नीचे एक झोपड़ीनुमा मकान से चार लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी। मौके से धंधेबाज तीजन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। वह अकबरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। वर्तमान में वह अपने ननिहाल सेराज नगर में रह रहा था। उत्पाद निरीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक पुष्पा कुमारी व उत्पाद पुलिस के अलावा सैप के जवान शामिल थे।
गोविन्दपुर में बाइक से मिली शराब
उत्पाद विभाग की टीम ने गोविन्दपुर चेकपोस्ट के समीप बाइक से ले जायी जा रही शराब जब्त कर लिया। धंधेबाज पुलिस को देख बाइक छोड़कर भाग निकले। घटना शुक्रवार की सुबह की बतायी जाती है। बाइक से 48 बोतल विदेशी शराब, 50 बोतल देसी चैंपियन शराब व 24 केन बियर बरामद की गयी। उत्पाद अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार आजाद के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस उस इलाके में गश्त लगा रही थी। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही बाइक को रोका गया। परंतु बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।