Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPreparations to surround Naxalites in their den

नक्सलियों को उनके मांद में घेरने की तैयारी

विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों को उनके मांद में घेरने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नक्सल प्रभावित जिलों की सीमाओं पर कॉम्बिंग अभियान चलाने की तैयारी में पुलिस जुटी है। चुनाव पूरा होने तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 18 Oct 2020 02:11 PM
share Share
Follow Us on

विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों को उनके मांद में घेरने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नक्सल प्रभावित जिलों की सीमाओं पर कॉम्बिंग अभियान चलाने की तैयारी में पुलिस जुटी है। चुनाव पूरा होने तक नक्सलियों को उनके मांद से बाहर नहीं निकलने देने की पुलिस को योजना है। इसे लेकर नवादा पुलिस सीमावर्ती जमुई व गया के जिले के अलावा झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलायेगी। इस दौरान झारखंड की कोडरमा व गिरिडीह जिले की पुलिस अपनी सीमा में रहकर कॉम्बिंग अभियान चलायेगी, जिससे नक्सली वहां से न तो नवादा की सीमा में आ सकेंगे और न ही इधर से झारखंड की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे। इसे लेकर रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि नक्सलियों के विरुद्ध धारदार कार्रवाई की जा सके।

सीमाओं पर पुलिस का पहरा

नक्सलियों के विरुद्ध जंगलों में अभियान के साथ ही सीमाओं पर भी कड़ा पहरा लगाया गया है। ताकि नक्सलियों द्वारा दूसरी सीमा से निकलकर जिले की सीमा में प्रवेश करने के समय उन्हें घेरा जा सका। साथ ही सीमा पर पहरा होने से उनकी हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर होगी। इसके अलावा नक्सलियों का सही लोकेशन व उनके लिए पहुंचायी जाने वाली रसद आदि पर भी पुलिस की नजर होगी। इसे लेकर खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है।

करारा जवाब देने की तैयारी

जिले में चुनाव पूर्व अर्द्धसैनिक बलों की 15 कम्पनियां पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों की 2 कम्पनियां जिले में पहले से ही हैं। साथ ही एसटीएफ व स्वॉट भी नक्सलरोधी अभियान का हिस्सा रहे हैं। पुलिस इन बलों के सहारे नक्सलियों को इस बार करारा जवाब देने की तैयारी में है। इसे लेकर जिले की चार नक्सल प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इनमें रजौली, गोविन्दपुर, कौआकोल व सिरदला का इलाका शामिल है। रजौली की सीमा कोडरमा व गया से जुड़ी है। जबकि गोविन्दपुर की सीमा कोडरमा से तथा सिरदला की सीमा गया जिले से जुड़ी है। नक्सल प्रभावित कौआकोल की सीमा सबसे अधिक उलझी है। यह जमुई, कोडरमा व गिरिडीह जिले की सीमा से जुड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें