Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPost Kharmaas Wedding Auspicious Dates Begin Amidst Market Buzz

एक माह बाद खत्म हुआ खरमास, अब शुरू हो गए मांगलिक कार्य

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।14 अप्रैल को सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद खरमास समाप्त हो गया। इसके साथ ही शादी-विवाह का मुर्हूत एक बार फिर शुरू हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 16 April 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
एक माह बाद खत्म हुआ खरमास, अब शुरू हो गए मांगलिक कार्य

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 14 अप्रैल को सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद खरमास समाप्त हो गया। इसके साथ ही शादी-विवाह का मुर्हूत एक बार फिर शुरू हो गया। 12 जून को गुरु के अस्त होने के बाद चार माह के लिए फिर से मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। 14 मार्च से खरमास शुरू होने के बाद से मांगलिक कार्यों पर पूरी तरह से विराम लग गया था। ऐसे में विवाह, मुंडन, कर्णछेदन आदि संस्कारों के मुर्हूत नहीं थे। लेकिन अब 14 अप्रैल की सुबह में 3:30 बजे सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर गए और इसी के साथ खरमास समाप्त हो गया। अप्रैल माह में विवाह के लिए अभी 10 और मई माह में 12 शुभ मुहूर्त हैं, जबकि जून में 07 शुभ मुहूर्त रहेंगे। 12 जून से छह जुलाई तक गुरु अस्त हो रहे हैं। इसके बाद छह जुलाई को देवशयनी एकादशी के चलते चातुर्मास आरंभ हो जाएगा। एक नवंबर को हरि प्रबोधिनी एकादशी से दोबारा शादी, विवाह, मुंडन, कर्णछेदन आदि मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। लग्न को लेकर बाजारों में भी बढ़ी रौनक मांगलिक कार्यों की शुरुआत होने के दिन नजदीक आने के साथ ही बाजार में भी रौनक बढ़ गई है। होटल, बैंक्वेट हॉल, कैटरर्स, ब्यूटी पार्लरों की बुकिंग यूं तो पहले ही हो चुकी है लेकिन आगामी लग्न को लेकर अब भी यह बूम पर है। आभूषण, कपड़े, सहित अन्य सामान की खरीदारी लग्न वाले घरों में शुरू हो गई है। सोमवार से कपड़ा, वाहन, सर्राफा, बर्तन बाजार में काफी तेजी आ गयी। दुकानदार भी मांगलिक कार्यों के शुरू होने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। इन मांगलिक दिनों के कारण बाजार काफी चहक उठा है। किराना दुकान से लेकर सोने-चांदी की दुकानों की चमक बढ़ गई है। थोक किराना मंडी से लेकर फूल मंडी में भी तेजी दिखने लगी है। कपड़े और शृंगार आदि की दुकानों में भी जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। लग्न में शानदार दुकानदारी होने के कारण रविवार को बंद रहने वाली अधिकतर दुकानें भी अब खुली रह रही हैं। लग्न संबंधी काम के कारीगरों की आयी चलती कपड़े बनाने से लेकर जेवर आदि बनाने वाले कारीगरों की चलती आ गयी है। शादी-विवाह के लिए शुभ लग्न होने के कारण सभी लोग और भी अधिक हड़बड़ी और व्यस्तता में हैं। इस कारण कारीगर दिन-रात काम में भिड़ गए हैं। सर्राफा दुकानों पर चालानी सोने-चांदी के जेवर लेकर डिलेवरी के लिए विभिन्न बाहरी एजेंट भी शहर के अलावा कस्बाई और ग्रामीण दुकानों तक पहुंच रहे हैं। किराना की थोक मंडी गोला रोड में भी भीड़-भाड़ बढ़ गयी है। जिलों भर के छोटे-बड़े कारोबारी सामान खरीदने के लिए मंडी में आ रहे हैं। लग्न की आहट के साथ ही इन दिनों थोक और खुदरा दुकानदारों के साथ ग्राहकों की आवाजाही तेज हो गयी है। बैंड-बाजा व बारात की मच हुई है धूम खरमास के समापन के बाद शादी-विवाह सहित अन्य शुभ काम पर लगा ब्रेक अब हट गया है। शुभ लग्न को लेकर बैंड-बाजा से लेकर हलवाई, वाहन, पंडाल सहित अन्य का कारोबार काफी शानदार हो गया है। जबकि अगले महीने की बुकिंग को लेकर भी भाग-दौड़ शुरू है। कई वर पक्ष के लोग बैंड-बाजा, वाहन, हलवाई की बुकिंग के लिए अपने सोर्स वाले लोगों के दरवाजे पर दौड़ लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपने नजदीकी बाजारों के हलवाई, वाहन, पंडाल सजाने वाले कारीगर बहुत अधिक डिमांड कर रहे हैं, ऐसे में उनके परिचितों का लाभ रेट कम कराने में मिल जा रहा है। बाजारों में लग्न की बिक्री जारी रहने पर दुकानदारों के चेहरे पर रौनक दिख रही है। मांगलिक कार्य शुरू होने से बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। आजकल होटल अथवा बैंक्वेट हॉल में शादियों का रिवाज रहने के कारण इनकी भी खूब चलती दिख रही है। -------------------- शादी-विवाह के आगामी शुभ मुहूर्त: माह तिथि अप्रैल 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30 मई 01, 05, 06, 07, 08, 13, 15, 17, 18, 19, 24, 28 जून 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें