Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPolice looted empty street robbery

सिरदला सड़क लूट में पुलिस के हाथ खाली

सिरदला थाना क्षेत्र में हुई सड़क लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना के पांचवें दिन भी पुलिस को घटना से संबंधित कोई सुराग नहीं मिल सका। जबकि इस बीच पुलिस द्वारा तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 2 Aug 2020 04:12 PM
share Share
Follow Us on

सिरदला थाना क्षेत्र में हुई सड़क लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना के पांचवें दिन भी पुलिस को घटना से संबंधित कोई सुराग नहीं मिल सका। जबकि इस बीच पुलिस द्वारा तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक संदिग्धों को विभिन्न जगहों से उठाकर लाया गया। उनसे पूछताछ के बाद भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। लिहाजा, इनमें से अधिकांश लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। बता दें कि 28 जुलाई की रात साढ़े दस बजे के करीब रजौली- गया स्टेट हाईवे 70 पर परना डाबर मोड़ के समीप सड़क लुटेरों ने मार्ग अवरूद्ध कर एक कार सवार से 50 हजार नगद तथा अन्य सामान लूट लिये थे। सूचना पर पुलिस की सक्रियता से अन्य यात्री लूट का शिकार होने से बच गये। परंतु दर्जन भर के करीब रहे सड़क लुटेरे भाग निकले।

एसडीपीओ कर रहे पूछताछ

मामले की मॉनिटरिंग कर रहे रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने शुक्रवार की देर शाम सिरदला थाने में हिरासत में लिये गये कई संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान सिरदला थानाध्यक्ष को मामले से संबंधित कई अन्य पहलुओं पर भी जांच के निर्देश दिये गये। एसडीपीओ ने कहा कि हिरासत में लिये गये कुछ लोगों से पूछताछ की गयी। परंतु अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया। पुलिस की कोशिश अभी भी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें