आरती हत्याकांड : सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, सुराग नहीं
28 अक्टूबर को बेगूसराय जिले में आरती कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है। आरती के पिता ने अज्ञात...
काशीचक, एक संवाददाता शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती पहाड़ी के समीप 28 अक्टूबर की शाम बेगूसराय जिले के बछवाड़ा निवासी मनोज कुमार की पुत्री आरती कुमारी की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को चिन्हित नहीं किया जा सका है। हालांकि पुलिस लगातार अपराधियों के बारे में पता लगाने में जुटी है। कांड अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों का कुछ पता चल सके। साथ ही तकनीकी स्तर पर जांच कर अपराधियों का पता लगाने की कवायद की जा रही है। लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। लोग आशा भरी निगाहों से पुलिस की कार्रवाई की तरफ नजरें टिकाए हैं। शाहपुर-गिरियक पथ पर सीसीटीवी की हो रही जांच हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी गिरियक की तरफ भाग निकले थे। ऐसे में पुलिस शाहपुर-गिरियक पथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो लगातार जांच चल रही है। जिससे अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिल सके। साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। पिता-पुत्री पर बाइक सवार अपराधियों ने किया था हमला गौरतलब है कि 28 अक्टूबर की शाम बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा निवासी मनोज कुमार अपनी पुत्री आरती कुमारी के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से कोडरमा से वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती पहाड़ी के समीप सुनसान स्थान पर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रूकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी थी। इसके बाद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद गाड़ी की स्पीड धीमी पड़ गई। तब बाइक सवार अपराधियों ने वहां पहुंच कर कार की गेट खोलने का प्रयास किया। तब मनोज गेट को धक्का देते हुए भागने लगे। कुछ दूर आगे बढ़ने पर उन्होंने देखा कि बाइक सवार अपराधी गिरियक की तरफ भाग रहे हैं। तब वे कार के पास वापस आए तो उनकी पुत्री पापाजी कहते हुए अचेत हो गई। इसके बाद वे अपनी पुत्री को लेकर शेखपुरा जिले के शेखोपुर स्थित अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीने में गोली लगने से आरती की मौत हुई थी। अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई है प्राथमिकी पुत्री आरती की हत्या को लेकर पिता ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। विशेष टीम लगातार अपराधियों का सुराग लेने में जुटी है। लेकिन अबतक कामयाबी नहीं मिल सकी है। इस बाबत थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल बाइक सवार हमलावरों को चिन्हित करने में पुलिस जुटी है। शाहपुर-गिरियक पथ के विभिन्न स्थलों पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। घटनास्थल से एफएसएल टीम ने दो खोखा व एक पिलेट बरामद किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।