रजौली में पुलिस पर हमला, प्रशिक्षु डीएसपी जख्मी, सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार
नवादा जिले के रजौली में लॉकडाउन का पालन कराने गयी पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। हमले में रजौली के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो. फिरोज आलम घायल हो गये। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए...
नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
नवादा जिले के रजौली में लॉकडाउन का पालन कराने गयी पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। हमले में रजौली के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो. फिरोज आलम घायल हो गये। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कुलदीप प्रसाद दुलरपुरा गांव के रामधनी प्रसाद का बेटा बताया जाता है। वह सीआरपीएफ का जवान बताया जाता है। घटना रविवार को दुलरपुरा गांव में घटी बतायी जाती है। जानकारी के मुताबिक रजौली के दुलरपुरा गांव में रामजी प्रसाद की किराना दुकान लॉकडाउन के दौरान दुकान खुली होने की सूचना पर रजौली के सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार वहां पहुंचे। दुकान बंद कराने के क्रम में सीआरपीएफ के एक कथित जवान रामधनी प्रसाद के बेटे लल्लू प्रसाद ने अपने घर से सीआई के साथ गाली-गलौज किया। घटना की सूचना पर रजौली थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी थाने के निवर्तमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान ने अपने भाई के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी के हाथ में गंभीर चोट आयी। पुलिस ने मौके से कुलदीप प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि लल्लू प्रसाद भाग निकला। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि इस मामले में रजौली थाने में दोनों भाइयों के विरुद्ध पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपित पक्ष के मुताबिक सादे वस्त्रों में होने के कारण वे लोग पुलिस को नहीं पहचान सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।