Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPolice and mining team attacked firing several rounds

पुलिस व खनन टीम पर हमला, कई राउंड फायरिंग

वारिसलीगंज में बेखौफ बालू माफियाओं ने लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर व हथियारों से लैस होकर पुलिस व खनन टीम पर हमला कर दिया। हमले में वारिसलीगंज थाने के एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। घटना मंगलवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 20 May 2021 02:40 PM
share Share
Follow Us on

नवादा/वारिसलीगंज। हिप्र/निसं

वारिसलीगंज में बेखौफ बालू माफियाओं ने लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर व हथियारों से लैस होकर पुलिस व खनन टीम पर हमला कर दिया। हमले में वारिसलीगंज थाने के एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। घटना मंगलवार की रात करीब 09 बजे वारिसलीगंज थाना से करीब चार किलोमीटर खरांट मोड़ के रास्ते में चंडीपुर गांव में घटी बतायी जाती है। इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस द्वारा जब्त किया गया बालू लदा एक ट्रक व एक जेसीबी छुड़ा लिया। घटना के वक्त पुलिस व खनन विभाग की टीम सहायक खनन निदेशक विजय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चंडीपुर गांव में दो जगहों पर अवैध बालू का भंडारण व ट्रक से परिवहन की सूचना पर रात करीब 08:30 बजे छापेमारी के लिए गांव पहुंची थी। चंडीपुर गांव के पश्चिम प्राथमिक विद्यालय के समीप बालू का भंडारण किया गया था। छापेमारी के समय वहां पर तीन वाहन बालू लोड करने में लगे थे। इनमें एक हाईवा,एक जेसीबी व एक ट्रक शामिल था। पुलिस टीम को देखकर बालू लोड कर रहे मजदूर व वाहनों के ड्राइवर गाड़ियां छोड़कर भाग निकले। इस बीच पुलिस हाईवा को जब्त कर थाने भेज दिया, जबकि ट्रक सड़क पर लाने के क्रम में बालू में फंस गया। पुलिस के जवान ट्रक को जेसीबी से धक्का देकर निकालने की कोशिश कर रहे थे।

30-40 की भीड़ ने किया हमला

इसी बीच चंडीपुर गांव से उत्तर मुरार बिगहा गांव की ओर से 30-40 लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पुलिस के जवानों ने इस बीच भीड़ को लाठियों से संभालने की कोशिश की, परंतु तब तक भीड़ की ओर से भी लाठी-डंडा चलाना शुरू कर दिया गया। पुलिस को अपनी ओर बढ़ता देख भीड़ ने फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा और तीन राउंड जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस की फायरिंग के बाद लोग भाग निकले, परंतु इस बीच मची अफरातफरी में वे लोग ट्रक व जेसीबी लेकर भागने में सफल रहे। गोलीबारी की घटना में दोनों ओर से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पथराव में वारिसलीगंज थाने की नई पुलिस जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना में घायलों में वारिसलीगंज थाने के अपर थानाध्यक्ष रूदल ठाकुर, जिप्सी चालक भोला मांझी, पुलिस कर्मी धर्मेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार एवं मुकेश पासवान शामिल हैं। इन्हें पथराव के दौरान चोटें आईं।

8 नामजद व 30 अज्ञात आरोपित

इस मामले में सहायक खनन निदेशक द्वारा वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में बालू के अवैध भंडारण वाली जमीन के मालिक समेत चंडीपुर, मननपुर एवं तथा मुरार बिगहा गांव के 08 नामजद व 25-30 अज्ञात आरोपित किये गये हैं। इन पर अवैध बालू खनन व परिवहन के अलावा पुलिस बल पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला करने, पुलिस कस्टडी से वाहनों को छुड़ा ले भागने व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं।

सकरी नदी से होता है अवैध बालू खनन

चंडीपुर गांव में मुर्गियाचक स्थित सकरी नदी के बालू घाट से अवैध खनन किया जाता है। जानकारी के मुताबिक उस जगह से हर दिन प्राय: दिनदहाड़े बालू का अवैध खनन किया जाता है और चंडीपुर समेत अन्य गांवों में भंडारण किया जाता है। रात आठ बजे के बाद से जेसीबी द्वारा बालू को विभिन्न ट्रकों पर लोड कर दूसरे जिलों में भेजा जाता है। वारिसलीगंज में एक दो नहीं बल्कि दर्जन भर से अधिक जगहों पर बालू का व्यापक पैमाने पर भंडारण किया जाता है व रात में इसका परिवहन किया जाता है। अभी हाल ही में हिन्दुस्तान ने अवैध बालू खनन को लेकर खबरों का प्रकाशन कर जिला प्रशासन को अलर्ट किया था।

तीन वर्षों में आधा दर्जन हमले

वारिसलीगंज इलाके में बालू के अवैध कारोबार से मालामाल हो रहे माफियाओं के हौसले आज से नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से बुलंद हैं। करोड़ों की इस काली कमाई का स्वाद चख चुके बालू माफियाओं को पुलिस से भिड़ने में कोई संकोच नहीं होता। यही कारण है कि पिछले तीन वर्षों में वारिसलीगंज इलाके के विभिन्न बालू घाटों व भंडारण स्थलों पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर आधा दर्जन से अधिक बार हमले हो चुके हैं। इन घटनाओं में कई पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं। चंडीपुर गांव की घटना से पहले मिल्की बालू घाट, हाजीपुर पंचायत की गरेड़िया बिगहा, बरनावा पंचायत के भागवत बिगहा, मुर्गियाचक, मंजौर व मसनखावां गांव में पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर बरसाए जा चुके हैं। पुलिस द्वारा सैकड़ों लोगों के विरुद्ध वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। दर्जनों हमलावरों को जेल भी भेजा जा चुका है। परंतु बालू माफियाओं के हौसले तोड़ पाने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी।

वर्जन

चंडीपुर गांव में अवैध बालू भंडारण की सूचना पर पुलिस व खनन टीम छापेमारी के लिए गयी थी। इसी बीच बालू माफियाओं ने एकजुट होकर पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पुलिस द्वारा पथराव रोकने की कोशिश पर भीड़ की ओर से कई राउंड फायरिंग की गयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद वे लोग वहां से भाग निकले। इस बीच वे लोग बालू लदा एक ट्रक और एक जेसीबी ले भागे। प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

विजय प्रसाद सिंह, सहायक खनन निदेशक, नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें