ऑनलाइन दवा आपूर्ति बंद हो अन्यथा होगा आंदोलन : ब्रजेश राय
नवादा में दवा विक्रेताओं ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। ब्रजेश राय ने बताया कि नशीली दवाओं के कारोबार में वृद्धि हो रही है और इसे रोकना आवश्यक है। सभी दवा...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दवाओं की बिक्री बंद करने को लेकर दवा विक्रेताओं ने अपनी एकजुटता दर्शायी है। नवादा केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह मगध जोन के संगठन सचिव ब्रजेश राय ने अपनी मांग उठाते हुए कहा है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दवा वितरण की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार फल-फूल रहा है, जिस पर प्रतिबंध नितांत जरूरी है। कोरोना काल में ऑनलाइन दवाओं की आपूर्ति की व्यवस्था तात्कालिक थी, जिसकी वर्तमान में कोई आवश्यकता नहीं रह गई है। उनका समर्थन स्थानीय इकाई के सचिव अनिल प्रसाद समेत संगठन सचिव अशोक कुमार एव संयोजक बिनोद सिंह समेत सभी सदस्यों ने किया है। जिलाध्यक्ष सह मगध जोन के संगठन सचिव ब्रजेश राय ने कहा कि पूरे भारत में सभी 12.40 लाख केमिस्ट एवं वितरकों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन ऑल इंडिया ऑर्गेनाईजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने तीसरी बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के दौरान जारी इस अधिसूचना जीएसआर 220 (ई) को रद्द करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय दवा विक्रेताओं के माध्यम से आपातकालीन स्थितियों में दवाओं की डिलीवरी करना था, लेकिन अब तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स द्वारा आवश्यक नियामक सुरक्षा उपायों का पालन किए बिना घर पर दवाएं पहुंचाने के लिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। ये सभी अवैध प्लेटफॉर्म बिना किसी वैध प्रिस्क्रिप्शन के दवाओं का विक्रय कर रहे हैं, जिससे स्व-चिकित्सा, नशीली दवाओं का दुरुपयोग और रोगाणुरोधी प्रतिरोध जैसी गंभीर समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे सभी अवैध प्लेटफॉर्म केवल अपने मुनाफे पर केंद्रित हैं। जिलाध्यक्ष ने जोर दे कर कहा कि इस अधिसूचना के तहत वैध लाइसेंस प्राप्त नजदीकी दवा विक्रेताओं के लिए दवाओं की डिलीवरी करना था न कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों को दरकिनार करना। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो एआईओसीडी आंदोलन करने को मजबूर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।