Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPDS dealer arbitrary pleaded with DM

पीडीएस डीलर की मनमानी, डीएम से गुहार

प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के पीडीएस डीलरों की मनमानी बढ़ गई है। राशनकार्डधारी उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। सूचना के बाद भी विभागीय अधिकारी शिकायतों पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं। लॉक डाउन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 27 May 2020 01:10 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के पीडीएस डीलरों की मनमानी बढ़ गई है। राशनकार्डधारी उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। सूचना के बाद भी विभागीय अधिकारी शिकायतों पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान पीडीएस दुकानों से राशनकार्ड धारियों को पूर्व से मिल रहे निर्धारित दर की राशन के अलावा तीन माह तक अतिरिक्त प्रत्येक परिवार के हरेक सदस्य को पांच किग्रा चावल तथा प्रत्येक कार्डधारकों को किग्रा अरहर दाल मुफ्त देने की योजना चालू है। लेकिन दुकानदारो की मनमानी के कारण कार्ड धारियों को निर्धारित प्रति यूनिट निर्धारित खाद्यान्न की मात्रा से एक किग्रा खाद्यान्न कम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस महीने से दिया जा रहा दाल प्रति कार्डधारी एक किग्रा की जगह 07 सौ ग्राम से लेकर 08 सौ ग्राम ही दिया जा रहा है। वही सरकार द्वारा निर्धारित चावल 03 रुपया किग्रा और गेहूं 02 रुपया किग्रा की जगह डीलर द्वारा चार रुपये किलो में दिया जा रहा है। मामले की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार को दी गई, तो उन्होंने सुधार का आश्वासन देकर डीलरों की तरफदारी शुरु कर दी। वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड 07 के उपभोक्ता विनय सिंह, प्रदीप चौधरी, वार्ड 12 की सुलेख देवी, मकनपुर के फुदन ठाकुर, बलबापर के रूबी देवी सहिता अन्य लाभुकों ने बताया कि गरीबों की हकमारी हो रही है।दुकानदार मनमाने तरीके से वितरण कर रहा है। स्थानीय अधिकारी शिकायत पर संज्ञान नही लेते हैं। क्षेत्र के राशन उपभोक्ताओं ने डीएम यश पाल मीणा से कार्रवाई की गुहार लगाई है। कम वजन और अधिक राशि लेने की शिकायत क्षेत्र के अधिकांश उपभोक्ताओं ने किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें