Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाPACS Elections in Nawada Nomination Chaos and Training for Polling Officers

नामांकन प्रपत्र में गलत जानकारी पड़ी भारी, हो रहे नामांकन रद्द

नवादा में पैक्स चुनाव की गहमागहमी जारी है, जहां तीन चरणों के नामांकन सम्पन्न हो चुके हैं। कई नामांकन रद्द हुए हैं, जिसमें दस्तावेजों की कमी और डिफॉल्टर्स शामिल हैं। जिला सहकारिता विभाग चुनाव को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 21 Nov 2024 05:03 PM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैक्स चुनाव की गहमागहमी चरम पर है। इस बीच, तीन चरणों के नामांकन सम्पन्न हो चुके हैं। पहले चरण के लिए नाम वापसी के बाद प्रतीक चिह्न का आवंटन भी हो गया है जबकि अब तीसरे और चौथे चरण के लिए संवीक्षा का दौर है। कई नामांकन रद्द होने के बाद पल-पल चुनावी परिदृश्य बदल जा रहे हैं। नामांकन प्रपत्र गलत भर दिए जाने के कारण ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। कागजातों की कमी के अलावा सह सदस्य द्वारा नामांकन करा दिए जाने तथा डिफॉल्टर अथवा एफआईआर दर्ज पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के नामांकन ही मुख्यत: रद्द हुए हैं। जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि प्राधिकार ने पूर्व में ही गाइडलाइन जारी कर रखा था, जिसके आधार पर नामांकन पर्चा दाखिल करना था। गाइडलाइन में सभी आवश्यक कागजात वांछित थे। उम्मीदवारों से संबंधित जरूरी कागजातों में प्रपत्र ई-2 (समीक्षा का प्रमाण पत्र), प्रपत्र क एवं प्रपत्र-क एनेक्सचर, प्रपत्र-ख, अभ्यर्थी का बायोडाटा तथा प्रपत्र-ग व प्रपत्र-घ अनुसूची-एक तथा सम्बंधित बैंक से ऋण चुकता यानी एनओसी प्रमाण पत्र संलग्न करने की अनिवार्यता थी। नामांकन प्रपत्र के साथ सारे कागजात संलग्न करने वाले ही पैक्स में किसी भी पद के लिए नामांकन कर पाने की अहर्ता रखते थे। इसका ध्यान नहीं रखना कुछ प्रत्याशियों को भारी पड़ गया और उनके सपने चूर-चूर हो कर रह गए। पैक्स नामांकन को लेकर ऋण चुकता प्रमाण पत्र की भी अनिवार्यता थी। डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव लड़ने पर रोक थी। जो पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों पर बकाया राशि का भुगतान का पेंच फंसा है, उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर चुनाव लड़ने से रोकने का प्रावधान है। प्रावधान यह भी था कि अगर नामांकन के पहले उनके द्वारा बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा तो चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी। सभी निर्वाची पदाधिकारियों को वैसे सदस्यों की सूची पूर्व में ही भेजी गयी थी, जिससे स्थिति बहुत स्पष्ट थी। जिन समिति अध्यक्षों व समिति सदस्यों पर एफआईआर दर्ज है, उनके नामांकन भी रद्द हुए हैं। पूर्ण सदस्य ही किसी भी पद पर चुनाव लड़ने की रखते हैं अहर्ता पूर्ण सदस्य नहीं रहने पर भी कुछ लोगों द्वारा नामांकन करा दिया गया है। इस कारण इनके समक्ष भी परेशानी उठ खड़ी हुई है। डीसीओ ने जानकारी दी कि केवल पूर्ण सदस्य ही किसी भी पद पर चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन सह सदस्य को केवल मत देने का अधिकार है। पैक्स चुनाव के लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा भेजी गयी मार्गदर्शिका में इस संबंध में बहुत स्पष्ट दिशा-निर्देश चुनाव के मद्देनजर दिए गए हैं। इसकी अनदेखी जिन प्रत्याशियों पर भारी पड़ी है, वह पूर्ण सदस्य होने का प्रमाण पत्र की जुगाड़ में लगे दिख रहे हैं। ----------------------- जिला प्रशासन है पूर्ण सक्रिय, मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण जारी नवादा। जिले में होने वाले चुनावों को लेकर डीएम जहां लगातार प्रक्रियाओं और विधि-व्यवस्था संबंधी बैठकें कर रहे हैं वहीं सहकारिता विभाग डीएम की सहमति से निर्वाचन सामग्री तैयार करने की शुरुआत करने पर फोकस है। शीघ्र ही यह कार्य भी संपादित कर लिया जाएगा। जिला प्रशासन जहां पूरी शिद्दत से चुनाव कराने को लेकर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने और तमाम तैयारियों में जुटा है वहीं चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी भी कमर कस कर तैयार हैं। इस बीच, राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुकूल पैक्स चुनाव संपादित कराने को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी है। शहर के कन्हाई इंटर स्कूल में प्रशिक्षण हो रहा है। पीठासीन पदाधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण बुधवार को संपादित हुआ। गुरुवार को शेष मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। जबकि अन्य कर्मियों को भी क्रमवार प्रशिक्षण दिए जाने का निर्धारण कर लिया गया है। मतदान अधिकारियों का फिलहाल चुनाव कराने के लिए प्रखंड क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया है जबकि संबंधित प्रखंडों में बनाए गए कलेक्शन सेंटर पर चुनाव संबंधी सामग्री के साथ ही उन बूथों की सूचना प्रदान की जाएगी, जहां उन्हें चुनाव संपादित कराने हैं। ----------------- 12 सदस्यों का होना है चुनाव से चयन नवादा। प्रत्येक पैक्स में एक अध्यक्ष व ग्यारह प्रबंधकारिणी समिति सदस्य का चुनाव किया जाना है। नामांकन को लेकर तैयार आरक्षण रोस्टर के तहत सामान्य वर्ग से दो महिला व तीन सामान्य समेत कुल पांच सदस्य, एक महिला व एक सामान्य समेत पिछड़ा वर्ग से दो, एक महिला व एक सामान्य समेत अतिपिछड़ा वर्ग से दो व एक महिला व एक सामान्य समेत अनुसूचित जाति-जनजाति से दो सदस्यों का चयन चुनाव के जरिए किया जाना है। ------------------ सहकारिता विभाग पूरी तरह से चुनावी मोड में नवादा। राज्य सहकारिता विभाग के निर्देश पर जहां जिला सहकारिता विभाग बिलकुल चुनावी मोड में दिख रहा है वहीं प्रदेश स्तर पर भी चुनावों को लेकर कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं। जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी, जिनकी निगरानी में कड़ाई से चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें