पैक्स चुनाव : नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 128 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
नवादा में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) चुनाव के पहले चरण के नामांकन में भीड़ बढ़ गई है। कौआकोल, मेसकौर, रजौली, सिरदला और गोविंदपुर में विभिन्न पदों के लिए 128 अध्यक्ष और 195 सदस्य प्रत्याशियों...
नवादा, हिन्दुस्तान टीम प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा अधिक भीड़भाड़ रही। कौआकोल प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 21 और सदस्य के लिए 89 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। मेसकौर में पैक्स अध्यक्ष पद पर 18 और कार्यकारिणी सदस्य के पद पर 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। रजौली में अध्यक्ष पद के लिए 25 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं विभिन्न कोटि के सदस्य पदों के लिए 74 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा भरा। सिरदला में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 51 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं गोविंदपुर में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 13 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा। इस तरह पांचों प्रखंडो में मिलाकर अध्यक्ष पद के लिए 128 प्रत्याशी और सदस्य के लिए 195 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष प्रत्याशी 20 व सदस्य प्रत्याशी 10 हजार कर सकेंगे खर्च नवादा जिले में कुल पांच चरणों में से चार चरणों में चुनाव होने हैं। हालांकि दूसरे चरण में नवादा जिले में चुनाव नहीं होना है। पैक्स चुनाव के उम्मीदवारों को नियंत्रित खर्चे से चुनाव लड़ना होगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि चुनाव में भागीदारी निभा रहे उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की सीमा तय कर दी गई है। चुनावों के दरम्यान प्रचार-प्रसार पर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 20 हजार रुपये तथा सदस्य पद के प्रत्याशी मात्र 10 हजार रुपए ही खर्च कर सकेंगे। प्रत्याशियों क चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए एक कमेटी सतत निगरानी करेगी। अभ्यर्थियों को देना होगा चुनाव खर्च का हिसाब अभ्यर्थियों को चुनाव खर्च का हिसाब देना होगा, जिसकी समीक्षा की जाएगी। अनाप-शनाप व गैर जरूरी खर्चे पर रोक रहेगी। ऐसे खर्चे ज्ञात होने पर प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन संबंधी विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि निर्धारित खर्च सीमा से अधिक खर्चा तो नामांकन में पहुंच रहे प्रत्याशी बस एक दिन में कर दे रहे हैं। जबकि इसके बाद प्रचार-प्रसार पर खर्च होना अभी शेष है। ------------------ प्रत्याशियों के दावत से गांवों की रातें गुलजार नवादा। पैक्स चुनाव को लेकर इन दिनों गांवों का माहौल बदल गया है। चुनाव लड़ने में खर्च की सीमा भले ही तय की दी गई है, लेकिन प्रत्याशियों की दावतों में तय सीमा की बात बेमानी साबित हो रही है। यहां लिट्टी-मुर्गा की पार्टी का दौर शुरू हो गया है जबकि प्रतिबंधित ड्रिंक का शुरूर भी सिर चढ़कर बोल रहा है। कई प्रत्याशियों ने बताया कि अभी कार्तिक का महीना चल रहा है, इसलिए कई जगह मांसाहार पार्टी बंद है लेकिन 15 नवम्बर को पूर्णिमा के बाद दावतों का दौर और भी तेज तथा बेहिसाब खर्चों वाला हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।