Hindi NewsBihar NewsNawada NewsOutsourcing Protests Municipal Cleaners Strike in Hisua Over Job Security

अपनी मांगों पर अड़े सफाई कर्मी, की नारेबारी

हिसुआ, संसूपिछले 15 अप्रैल से आउटसोर्सिंग के तहत काम किए जाने के विरोध में हड़ताल पर गए नगर परिषद के सफाई कर्मियों को मनाने का सारा हथकंडा फेल होता दिख रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 26 April 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
अपनी मांगों पर अड़े सफाई कर्मी, की नारेबारी

हिसुआ, संसू पिछले 15 अप्रैल से आउटसोर्सिंग के तहत काम किए जाने के विरोध में हड़ताल पर गए नगर परिषद के सफाई कर्मियों को मनाने का सारा हथकंडा फेल होता दिख रहा है। सफाई कर्मी हड़ताल के दौरान शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए मुख्य पार्षद पूजा कुमारी के खनखनापुर स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि नगर परिषद के पुराने सफाई कर्मी पिछले पच्चीस तीस वर्षो से पुरानी व्यवस्था के तहत कार्य करते आ रहे हैं। जिसके तहत हमें भुगतान सहित अन्य सारी सुविधाएं नगर परिषद के माध्यम से किया जा रहा था, लेकिन इधर कुछ हीं दिनों पूर्व नगर परिषद हिसुआ द्वारा पूरे नगर का सफाई कार्य आउटसोर्सिंग से करने के लिए 39 लाख रुपए में ठेका कर दिया गया,जिसका विरोध करते हुए सभी हड़ताल पर चले गए थे। लेकिन इस बार मुख्य एवं उप मुख्य पार्षद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर 14 अप्रेल को सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर पुराने सफाई कर्मियों को पुरानी व्यवस्था के तहत ही कार्य करने के आश्वासन देने के बाद ये लोग हड़ताल समाप्त कर वापस कार्य पर लौट आए थे, लेकिन जब 14 अप्रैल बीतने के बावजूद सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई तो एक बार फिर इन लोगों ने 15 अप्रेल से नगर में साफ-सफाई का कार्य ठप कर हड़ताल पर चले गए। इस कारण पूरे हिसुआ नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें